May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

ईचाक के ओमकार ईस्ट जोनल और ऑल इंडिया राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में हुए चयनित

Advertisement

ईचाक के ओमकार ईस्ट जोनल और ऑल इंडिया राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में हुए चयनित

 

पूर्व सरपंच इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा के पुत्र गांव का नाम किया रोशन

शिव शंकर शर्मा

Advertisement

इचाक: प्रखंड के ग्राम डाढ़ा निवासी इंद्रनाथ प्रसाद कुशवाहा के द्वितीय पुत्र ओमकार कुशवाहा का चयन राइफल शूटिंग में ईस्ट जोनल और ऑल इंडिया जी वि एम् शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ है। इन दोनों ही प्रतियोगिया में ओमकार झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। महज कुछ महीनों के अभ्यास से ही इस युवा निशानेबाज़ ने जो अपने अदम्य धैर्य व एकाग्रता का परिचय दिया है, वह उसके खुद के ज़ज़्बे को बढ़ाने के साथ साथ उसके कोच और परिजनों को भी इसे आगे बढ़ाने को प्रेरित करता है। ओमकार ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया था साथ ही खेलगाँव, रांची में आयोजित हुए 12वी झारखण्ड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। 13वी आधिकारिक राज्य प्रतियोगिया में 50 मीटर 3 पोजीशन इवेंट में 7वा स्थान के साथ ईस्ट जोन के लिए भी क्वालीफाई किया। आसनसोल, पश्चिम बंगाल में आयोजिय हुए आल इंडिया चैंपियनशिप में पुरे भारत से पहुंचे करीब 5 हज़ार खिलाड़ियों में 68वा रैंक हासिल किया। ओमकार अभी आने वाले जोनल और ऑल इंडिया चैंपियनशिप जो की मऊ, मध्य प्रदेश में होने वाला है उसकी तैयारी में लगे हुए है। ओमकार बताते है की वो हर दिन करीब 5 घंटे प्रैक्टिस करते है और देश के लिए मेडल लाना ही उनका मकसद है। उनकी सफलता का सारा श्रेय उनके माता पिता और कोच को जाता है। ओमकार हज़ारीबाग़ के आकाश शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच सूबेदार आकाश कुमार से ट्रेनिंग ले रहे है। कोच आकाश बताते है की ओमकार एक होनहार निशानेबाज़ है और भविष्य में जरूर देश के लिए मेडल लाएगा। •शूटिंग क्लब के सचिव संदीप कुमार ने कहा की ओमकार ने बहुत कम समय में ही ये मुकाम हासिल किया और है यह इस बात का सबुत है की हमारे संस्थान में विश्वस्तरीय ट्रेनिंग करवाई जाती है। हज़ारीबाग़ के बच्चे अब हर छेत्र में परचम लहरा रहे है। ओमकार की माता सह डाढ़ा पंचायत की पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीमती संजू देवी ने कहा की वह अपने पुत्र के इस कामयाबी से काफी प्रसन्न है और साथ ही ये आश्वासन भी दिया की वो अपने पंचायत के हर बच्चे को अपनी संतान समझती है और अगर कोई भी खेल में आगे आता है तो वो उन्हें हर संभव मदद करेंगी। ओमकार की सफलता से पुरे गाँव सह प्रखंड में खुशी का माहौल है। प्रखंड के पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

Related posts

दनुआ घाटी में सड़क दुर्घटना, चालक की मौके पर मौत

jharkhandnews24

मवेशी से टकराकर बाइक सवार महिला हुई घायल, रेफर

jharkhandnews24

भामाशाह बरही में मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी बाजपेयी की मनाई गई जयंती

jharkhandnews24

डीलर संघ ने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर की बैठक. मांग पूरी नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय

jharkhandnews24

धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने बच्चों के बीच पोशाक का किया वितरण

jharkhandnews24

एनटीपीसी ट्रांसपोर्टिंग सड़क को लेकर केरेडारी सभागार में रैयतो के साथ किया गया बैठक

jharkhandnews24

Leave a Comment