May 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस क्लब गुमला में संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Advertisement

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस क्लब गुमला में संगोष्ठी का किया गया आयोजन

गुमला

Advertisement

पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस क्लब में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था वर्तमान सामाजिक परिवेश में महिलाओं की भूमिका। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंदु पांडे अधिवक्ता गुमला, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, आग्रेन कच्छप, अनुरंजना तिर्की, गार्गी मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने कहा आज हर क्षेत्र में महिलाओं का शोषण हो रहा है। महिलाएं जागरूक हो और अपने पर हो रहे अत्याचार से डटकर मुकाबला करें। एसडीपीओ ने कहा जो कुप्रथा महिलाओं को कमजोर कर रहा है इसे समाप्त करने में महिलाओं को आगे आना होगा। इसके अलावा बाल विवाह,डायन बिसाही जैसी कुरीतियों से निपटने के लिए कई अहम बातें बताई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिवक्ता इंदु पांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा किसी प्रकार आपके साथ दुर्व्यवहार होता है, अपराध होता है या फिर शोषण होता है तो सीधे कानून की मदद ले महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून में विशेष प्रावधान है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज कुमार ने कहा आज महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर पुरुषों के साथ भागीदारी कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में समाज में महिलाओं के प्रति जो कुरीतियां, अंधविश्वास फैली है उसे सामाजिक परिवर्तन के द्वारा समाप्त करने की आवश्यकता है जिससे महिलाएं देश के स्वर्णिम विकास में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सके। गुमला थाना प्रभारी विनोद कुमार, रवि होनहांगा, सुमन कुमारी, आकाश पांडे ने भी कार्यकम को संबोधित किया। अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि वर्षों से महिलाओं के बारे में जो समाज में सामाजिक मान्यता, कुरीतियां, अंधविश्वास और कई प्रकार के अन्य प्रथाएं चली आ रही है इसमें लोगों को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है। बिना परिवर्तन के समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो पाएगी। इस अवसर पर समाज में फैली महिलाओं के विरुद्ध प्रथाओं,और इन्हे दूर करने के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। इस अवसर पर एसएस गर्ल प्लस टू कॉलेज और कार्तिक महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला थाना से सुमन कुमारी ने किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विनोद कुमार, मनोज कुमार, गार्गी मिश्रा, रवि होनहांगा, मोहम्मद मोबिल, आकाश पांडे, गनौरी प्रसाद, खुशबू वर्मा, सुमन कुमारी, सागीर आलम, आरगेन कच्छप, अनुरंजन तिर्की, तृप्ति कुमारी, रेशमा मिंज सहित काफी संख्या में एसएस प्लस टू बालिका विद्यालय और कार्तिक उरांव महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।

Related posts

दनुआ घाटी बनी मौत से प्रसिद्ध नहीं थम रही है घटनाएं 36 घंटे के अंदर फिर लहूलुहान एक की मौत कई घायल

hansraj

मधुमक्खियों के हमले में चार लोग घायल

hansraj

पत्रकार की बहन की शादी में शामिल हुए पत्रकार मित्र 

hansraj

बिना वैध कागजात बालू परिवहन करते पकड़ा गया ट्रैक्टर

hansraj

लड़की की कुएं में मिली लाश हत्या की आशंका।

hansraj

बहेरी में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हुए सदर विधायक

hansraj

Leave a Comment