Advertisement
बिना वैध कागजात बालू परिवहन करते पकड़ा गया ट्रैक्टर
तिलैया डैम ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कीधमराय उपरी मोड़ के नजदीक अंचलाधिकारी चंदवारा द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध रूप से नदी से बालू उठावकर ले जाते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा । जिसे सुरक्षार्थ तिलैया डैम ओपी थाना में रखा गया है।
Advertisement
अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल के द्वारा झारखंड लघु खनिज समनुदान (संशोधित) नियमावली 2017 के नियम 54 (5) के तहत अगरेतर कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी कोडरमा को लिखित में सूचना दे दी गई है।