बहेरी में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हुए सदर विधायक
कहा मंदिर निर्माण में हरसंभव सहयोग के साथ गांव में विधायक निधि की राशि से जल्द कराऊंगा सांस्कृतिक भवन का निर्माण
संवाददाता कृष्णा कुमार
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के ग्राम बहेरी, हेठ टोला अवस्थित सार्वजनिक महावीर अस्थान परिसर में भव्य शिव मंदिर और हनुमान मंदिर के निर्माण को लेकर गुरुवार को ध्वजारोहण व भूमि पूजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और सार्वजनिक महावीर अस्थान परिसर में वैदिक मंत्रों की ध्वनि वह भागवत जयकारे के साथ भक्ति भाव में लीन होकर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण सह भूमि पूजन कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण भगवा वस्त्र धारण कर पूरे विधि विधान से शामिल हुए और देवी देवताओं का ध्यान किया। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मंदिर निर्माण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो और क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहे इसलिए ऐसे धार्मिक आयोजन का किया जाना बेहद जरुरी होता है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर निर्माण में मेरा हर संभव सहयोग रहेगा साथ ही गांव और ग्रामीणों के सहूलियत के लिए जल्द ही अपने विधायक निधि की राशि से यहां सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराऊंगा ।
मौके पर विशेष रुप से सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा सदर पूर्वी मंडल के कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राजकुमार राणा, सचिव तिलक कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उप सचिव भुनेश्वर राणा, संरक्षक विनोद कुमार, त्रिवेणी राणा, सुरेश कुमार, सहित मंदिर निर्माण समिति से जुड़े महादेव राणा, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, सहदेव महतो, मुकेश राणा, किशोर राणा, रूपलाल राणा, देवकी राणा, गणेश महतो समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।