जीप अध्यक्ष उमेश मेहता चंपे स्वरी मंदिर में किया पुजा अर्चना
संवाददाता – शिव शंकर शर्मा
इचाक
हजारीबाग -उमेश प्रसाद हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को नावाडीह पंचायत के ऐतिहासिक मां चंपेश्वरि के दरबार में पहुंचे और मत्था टेका साथ ही मां का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व नावाडीह के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने मेहता से चंपेश्वरि प्रांगण में सामुदायिक भवन और स्वागत द्वार बनाने की मांग रखी। जबकि मेहता ने ग्रामीणों की बात गंभीरता पूर्वक सुना। उसके बाद वहां से रहिया पहुंचे, जहां पंचायत समिति सदस्य रानी देवी और उनके प्रतिनिधि अजय राम ने सभी का तिलक लगा कर और आरती उतार कर उनका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उसके बाद तिलरा में पंसस मुकेश उपाध्याय के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उसके बाद जगरनाथ महतो के आवास पर भी दर्जनों ग्रामीणों ने नव निर्वाचित जीप अध्यक्ष का स्वागत किया। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व मुखिया डेगनारायण मेहता, पूर्व मुखिया सुनील मेहता, संजय मेहता, आशीष कुमार, भास्कर उपाध्याय, रंजीत उपाध्याय, अजय राम, तालो गोप समेत बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।