May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

बीस सूत्री प्रखंड समिति के पदाधिकारी व सदस्यों का हुआ अभिनंदन

Advertisement

बीस सूत्री प्रखंड समिति के पदाधिकारी व सदस्यों का हुआ अभिनंदन

नवमनोनीत 20 सूत्री कमिटी विकास कार्यों को लेकर धरातल पर उतारने में करें सहयोग : उमाशंकर अकेला

Advertisement

संवाददाता : बरही

हजारीबाग जिला के बरही प्रखंड के नव मनोनीत बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्‍वयन समिति के प्रखंड पदाधिकारियों का प्रखंड सभागार में गुरुवार को अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह व संचालन कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिनोद विश्वकर्मा ने बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष इकबाल तथा सदस्य रघुवीर यादव, मीणा देवी, रंजीत पांडेय, विवेक विश्वकर्मा, मो इम्तियाज को माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक श्री अकेला व झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिनोद विश्वकर्मा ने बीस सूत्री समिति के पदाधिकारी व सदस्यों से सरकार के 20 सूत्री विकास कार्यक्रमों को सही ढंग से क्रियान्‍वयन करने तथा विकास योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने बीच-बीच में 20 सूत्री समिति की समीक्षा बैठक करने का भी सुझाव दिया। विधायक उमाशंकर अकेला ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नवमनोनीत 20 सूत्री कमेटी से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे है जनकल्याण कार्य को गति प्रदान किया जाएगा। पार्टी ने वरिष्ठ साथियों को तवज्जु देकर 20 सूत्री कमिटी में जगह दिया गया है, तांकि अपने अनुभवों से क्षेत्र के विकास में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने महामहिम राज्यपाल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आखिर इतने दिनों में एक लिफाफा खोलने में इतना समय लग रहा है। सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास विफल हो रहा है। सदन में 48 की संख्या में बहुमत साबित कर दिया है। कहा कि जनता महंगाई से मर रही है, लेकिन केंद्र की सरकार को जाति धर्म को छोड़कर कोई काम नही है। 2024 में उन्हें जनता माकूल जवाब देने का काम करेगी। 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस उद्देश्य से जो जिम्मेदारी दी है, उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा। 20 सूत्री के अध्यक्ष व सदस्यों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी अविनाश पांडेय समेत कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, प्रमुख मनोज रजक, पूर्व प्रमुख गिरधारी लाल यादव, जिला 20 सूत्री सदस्य तोखन रविदास, कांग्रेस जिला महासचिव बिनोद कुमार यादव, अब्दुल मनान वारसी, उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, तोखन रविदास, जिला के नेता शशि सिंह, मो वारिस अंसारी, मुखिया सिकन्द्र राणा, यास्मीन तब्बसुम, मो ताजुद्दीन, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह, अशोक सिंह, हरि गुप्ता, मो तौकीर रजा, मो तैयब अंसारी, कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह, मो असलम, कांग्रेस प्रखण्ड उपाध्यक्ष यमुना यादव, फिरदौस आलम, प्रमोद सिंह, मो रिजवान, सुनील चंद्रवंशी, मो गफूर, रविशंकर यादव, बलराम चंद्रवंशी, फिरदौश खान, मो असलम, गयूर मियां, मनोज रविदास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts

उपायुक्त राम निवास यादव का नव वर्ष 2024 के अवसर पर विशेष संदेश

jharkhandnews24

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पाण्डेय ने किया शिष्टाचार मुलाकात, भेंट की खुद की लिखी किताब

jharkhandnews24

भारत जोड़ो यात्रा की बात आमजनों और बुद्धिजीवी वर्ग के साथ – महानगर कांग्रेस

jharkhandnews24

बरकट्ठा अस्पताल में प्रमुख रेनू देवी ने किया गया फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ

hansraj

स्वच्छता स्वस्थ्य एवं पर्यावरण समिति के द्वारा झील परिसर में पिलाया गया बेल का शरबत

hansraj

14 जून को जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का होगा चुनाव तैयारी हुई पूरी

hansraj

Leave a Comment