अग्निपथ के विरोध में बंद रहे निजी और सरकारी स्कूल
सूरज कुमार
केंद्र सरकार की और से सेना भर्ती प्रक्रिया में किए गए बदलाव तथा अग्निपथ योजना के कारण युवा अब आक्रोशित हो रहे हैं। अलग अलग छात्र संगठन ने 20 जून को भारत बंद का नारा दिया था । वही झारखंड में अग्निपथ योजना के विरोध में आज सोमवार 20 जून को कुछ संगठनों के द्वारा भारत बंद की सूचना दी गई थी।इसी वजह से भारत बंद की घोषणा के मद्देनजर एहतियातन बंद रखने का निर्णय लिया गया था । इस संबंध में स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने इसे लेकर आदेश जारी किया था । सचिवालय का यह आदेश सभी DEO DSE को भेजा गया था ।मिली जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना का विरोध झारखंड बिहार सहित देश के सभी राज्यों में किया जा रहा है और इसी विरोध में आज भारत बंद की घोषणा कुछ संगठनों के द्वारा की गई थी।जिससे सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद दिखे।