October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

एम.एस.ए पब्लिक स्कूल का अर्धवार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित

Advertisement

एम.एस.ए पब्लिक स्कूल का अर्धवार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित

_पुरस्कार मिलने से छात्रों का हौसला होता है बुलंद_ : शफीक अंसारी*

Advertisement

संवाददाता- मसउद आलम
हुसैनाबाद/पलामू/झारखंड

मेदिनीनगर शहर से शटे पोखराहा खुर्द स्थित एम.एस.ए पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का अर्धवार्षिक परीक्षा परीणाम प्रकाशित किया गया।
जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और गुड हैंडराइटिंग, अधिक उपस्थिति तथा कई अन्य क्षेत्र में बेहतर करने वाले विद्यार्थी को विद्यालय में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए स्कूल संस्थापक सह अध्यक्ष मो० शफीक अंसारी ने कहा कि पुरस्कृत होने से छात्रों में और बेहतर करने की जिज्ञासा बढ़ती है और हौसला बुलंद होता है। इससे जहा एक और अच्छा करने वाले प्रतिभागी और बेहतर परिणाम लाने लिए प्रयास करते है, तो वहीं दूसरी तरफ इसमें अच्छा नही करने वाले प्रतिभागियों को बेहतर करने की सीख मिलती है।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता अफजल शफीक और मंच संचालन प्रधानाध्यापिका सुनिता प्रसाद ने किया।
प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं में अफताब अंसारी, सुरज कुमार, श्रेया, अलीशा, दिपांशू , दीपक, नुरैशा , अंकित उरांव, सत्यम, करण कुमार है, वही द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले में श्रीकांत कुमार रवि, सतीस कुमार, सुपर्ना कुमारी, स्वेता कुमारी, प्रीति तिर्की, बिट्टू कुमार, आशीष कुमार, सरष कुमार, निती कुमारी, तन्नु प्रिया और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले में हिबिशकश, रिया, इमैनुअल, राजन, रोजी, खुशबु, आदविक, अंकित, मयंक, नितिश उरांव आदि सहित कई अन्य विद्यार्थियो का नाम शामिल है।
इस कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षक राजू प्रजापति , अनुराग पासवान, मुमताज अंसारी, जैनुल अंसारी, सत्येन्द्र उरांव, अखिलेश उरांव, विक्की उरांव, आशा देवी ,सरीता गुप्ता, गुलशनखातुन, मालती देवी , दुर्गा देवी, अखिलेश उरांव, अमीला बीबी, रूपवन्ती देवी, दिलीप मेहता सहीत उपस्थित सैकड़ो अभिभावकों और शिक्षकों ने कार्यक्रम को सराहनीय बताया।

Related posts

निःसंतान दंपत्तियों के लिए खुशखबरी

jharkhandnews24

सर्वोदय आर्ट्स क्लासेस हजारीबाग का रहा शानदार प्रदर्शन

jharkhandnews24

सदर विधायक ने शुरू किया जरूरतमंद शोकाकुल परिवार के लिए नमो श्राद्ध राशन किट का वितरण

jharkhandnews24

डीडीसी ने चंदनकियारी के सियालजोरी रूर्बन कलस्टर का किया निरीक्षण

reporter

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीलक्ष्मी के शिक्षकों की घोर मनमानी

hansraj

लक्ष्मण पासवान ने अपनी कला का प्रदर्शन कर बनाया आकर्षक नारियल का पेड़, हरियाली का दिया संदेश

jharkhandnews24

Leave a Comment