May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

दो माह में केंद्र सरकार मणिपुर में नहीं कर पायी शांति की स्थापना: मंत्री आलमगीर आलम

Advertisement

दो माह में केंद्र सरकार मणिपुर में नहीं कर पायी शांति की स्थापना: मंत्री आलमगीर आलम

संवाददाता – हंसराज चौरसिया

पाकुड़

Advertisement

मणिपुर में फैली अशांति को शांत कराने में केंद्र व राज्य सरकार विफल रही । मणिपुर में फैली अशांति को शांत कराने के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए और लोगों के साथ वार्ता कर शांति स्थापित करना चाहिए था । लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं किया और वहां आज भी लोग दहशत में है ये बातें झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपनी पाकुड़ यात्रा के दौरान कहीं । मंत्री ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि मणिपुर में शांति व्यवस्था बहाल हो. फिर से लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे और वहां का प्रशासन सहयोग करे । लेकिन ऐसा करने में केंद्र और राज्य सरकार विफल रही है मंत्री ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर शर्मसार कर सड़क पर घुमाए जाने की घटना की घोर निंदा की और इस पर दुख जताया । पिछले दो महीने से फैल रही इस हिंसा को रोकने में केंद्र और राज्य सरकार को मंत्री ने विफल बताया है बता दे कि मणिपुर में बीते दो माह से अधिक समय से माहौल खराब है । स्थानीय प्रशासन को वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा, साथ ही इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गयी है । इसी बीच कुकी जोमी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुषों की भीड़ द्वारा सड़क पर घुमाए जाने का वायरल वीडियो होने पर देश में बवाल मच गया है । इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों को केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ बोलने का मौका दे दिया है‌। इसको लेकर राजनीतिक दल से जुड़े नेता अपनी कड़ी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं झारखंड के नेता भी इस घटना की घोर निंदा कर रहे हैं ।

Related posts

हजारीबाग में खुला ब्लूमेडिक्स का फार्मेसी स्टोर

jharkhandnews24

चांदगढ में सांस्कृतिक कार्यक्रम दुगोला का आयोजन

hansraj

कांग्रेस पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखलाल खेड़ा की गिरफ्तारी का हजारीबाग में भी हुआ विरोध

jharkhandnews24

गांव कि गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहों तक हर जगह हार जीत की चर्चा में लगे है लोग

hansraj

*मेंहदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना…, सिर्फ़ शादी नहीं, संवरेगी 25 जोड़ों की जिंदगी

jharkhandnews24

अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच के द्वारा जेपीएससी मे सफल छात्र सन्नी को किया गया सम्मानित

hansraj

Leave a Comment