अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच के द्वारा जेपीएससी मे सफल छात्र सन्नी को किया गया सम्मानित
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग: रविवार को अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच के द्वारा नाई समाज के सन्नी कुमार जो जेपीएससी मैं सफल हुए इनका अभिनंदन एवं सम्मान ग्राम दारू उनके आवास में जाकर किया गया । सन्नी कुमार के पिता जमुना ठाकुर आज भी सैलून दुकान चलाते हैं स्वागत और अभिनंदन करने वालों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद इंदर बाबू, मंच के महामंत्री छेदी ठाकुर मंच के सदस्य महादेव ठाकुर, चीकू शर्मा के द्वारा पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर स्वागत किया गया मुंह भी मीठा कराया गया,इस मौके पर सनी कुमार के परिवार के उनकी माता सावित्री देवी इनके स्वर्गीय भाई मनोज मनोज ठाकुर की पत्नी सुनीता देवी पुत्री रितिका शर्मा,वेदिका शर्मा आदि उपस्थित थे सनी कुमार ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा गुरु आईएएस अकादमी के निदेशक राजेश गुरु के द्वारा दिशा निर्देश और प्रोत्साहित किया गया।