प्रसिद्ध संगीतकार एवं संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी के निधन पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने जताया गहरा शोक
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची- विश्वभर में प्रसिद्ध संतूर वादक शिव कुमार शर्मा के निधन से अभी कला प्रेमी उबर नहीं पाए हैं कि प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का भी आज शाम निधन हो गया है। उनका जन्म 1948 में श्रीनगर में हुआ था। उनका पूरा नाम भजन लाल सोपोरी है और इनके पिता पंडित एसएन सोपोरी भी एक संतूर वादी थे। उनके निधन की वजह से न केवल संगीत जगत में बल्कि पूरे देश में शाेक का माहौल है। जबकि पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने प्रसिद्ध संगीतकार एवं संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने कहा है कि सरल स्वभाव और आत्मा को सम्मोहित करने वाले संगीत कला के पारंगत पंडित भजन सोपोरी मां सरस्वती के अनन्य साधक थे। आज उनके निधन से संगीत जगत में एक विराट शून्य उत्पन्न हुआ है। शोकाकुल परिजनों और शिष्यों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते युवा प्रदेश अध्यक्ष ने पंडित भजन सोपोरी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।