बारिश से गिरा मिट्टी से बना हुआ घर नही मिला अभी तक कोई आवास योजना का लाभ।
रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां
गावां प्रखंड के खरसान पंचायत के उपरैली कहुवाई निवासी तुलिया देवी पति अनिल साव का घर का कुछ हिस्सा लगातार तीन दिन हुए बारिश से मंगलवार को मिट्टी से बना हुआ घर गिर गया। इस संबंध में तुलिया देवी ने बताया कि मिट्टी का घर पुराना व जर्जर हो गया है। बारिश होने से बारिश का पानी मिट्टी के दीवार में रिस रहा था। इससे दीवार कमजोर होता चला गया और मंगलवार को अचानक घर गिर गया। उसने बताया कि जिस समय घर गिरा उस समय सभी कोई घर से बैठे थे, लेकिन जैसे ही घर गिरने का आवाज हुआ तो किसी तरह जान बचाकर घर से निकल गए। इस कारण सभी घर वाले बच गए। उसने कहा कि भगवान का लाख शुक्र है कि एक बड़ी हादसा होने से टल गया। तुलिया देवी ने बताई वह काफी गरीब है और घर गिर जाने से उसके समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई। उसने प्रधानमंत्री आवास और सहायता राशि मुहैया कराने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है।
वहीं अनार देवी पति कृष्णा कुमार साव ने आरोप लगाया है आवास योजना के नाम पर पूर्व मुखिया मकसूद आलम ने 10,000 रुपए घूस लिए लेकिन फिर भी आवास योजना का लाभ नहीं दिए है। वही पूर्व मुखिया मकसूद आलम का कहना हैं कि ये झूठा और बेबुनियाद आरोप है। हमने आवास के नाम पर एक रुपए भी किसी से नहीं लिया है।