October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

मतदान हुआ टाई तो लॉटरी के माध्यम से बनी रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित और विनोद उरांव बने उपाध्यक्ष

Advertisement

मतदान हुआ टाई तो लॉटरी के माध्यम से बनी रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित और विनोद उरांव बने उपाध्यक्ष

झारखंड न्यूज़ 24 – लोहरदगा
इमरान हुसैन
लोहरदगा – जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु आज समाहरणालय सभागार में अप्रत्यक्ष निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इसमें लॉटरी विधि से रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष पद पर लॉटरी के माध्यम से निर्वाचित हुईं।

Advertisement

मतदान में रीना कुमारी 04 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे अभ्यर्थी सुखदेव उराँव को भी 04 ही मत प्राप्त हुए। सभी मत विधिमान्य रहे। बराबर मत प्राप्त होने के कारण लॉटरी कराया गया।
निर्वाचन उपरांत अध्यक्ष को उपायुक्त द्वारा शपथ दिलाई गई।
*रीना कुमारी ने कहीं जिले का विकास करना मेरा पहला लक्ष्य*
आज किस्मत साथ दिया लॉटरी केमाध्यम से जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित होकर विजय हुए हैं,मैं सच्चा निष्ठा से लोहरदगा जिला के सभी प्रखंड के,मुखिया,जिला परिषद, प्रमुख, उप प्रमुख,एवं पंचायत के सभी पदाधिकारी से मिलकर जिले का,हर विकास से काम करना यह मेरा सपना है।
जिला परिषद उपाध्यक्ष चुनाव का भी नतीजा मतदान में विनोद उरांव को 04 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरी अभ्यार्थी गंगत्री देवी को भी 04मत प्राप्त हुए सभी मत विधिमान्य रहे,बराबर मत प्राप्त होने का कारण फिर से लॉटरी कराया गया लॉटरी में जीत विनोद उरांव को निर्वाचन उपरांत जिला परिषद उपाध्यक्ष को उपायुक्त द्वारा शपथ दिलाई गई।
*जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव का कहना है कि*
आज मुझे उपाध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित हुए हैं,मैं शपथ लेता हूं कि जिले के गांव का सरकार को मजबूत बनाने का गरीब से गरीब लोगों को, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाने का मेरा पहला लक्ष्य रहेगा।
अध्यक्ष-सह-निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद-सह- अपर समाहर्ता गरिमा सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

उद्यान विभाग और जेएसएलपीएस के सहयोग से लाभुकों के बीच मशरूम किट का किया गया वितरण

hansraj

स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया चित्रकला प्रतियोगिता

jharkhandnews24

आदिवासी ही सच्चे प्रकृति प्रेमी, प्रकृति के सच्चे उपासक हैं आदिवासी समाज : – उत्कर्ष तिवारी

hansraj

बिजली नहीं रहने से जल रहा है शरीर, ज्वलन्त समस्या से टंडवा वासी आक्रोश

hansraj

हिंदू राष्ट्र संघ के अधिकारियों ने सदर विधायक का किया सम्मान

jharkhandnews24

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष

hansraj

Leave a Comment