मतदान हुआ टाई तो लॉटरी के माध्यम से बनी रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित और विनोद उरांव बने उपाध्यक्ष
झारखंड न्यूज़ 24 – लोहरदगा
इमरान हुसैन
लोहरदगा – जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु आज समाहरणालय सभागार में अप्रत्यक्ष निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इसमें लॉटरी विधि से रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष पद पर लॉटरी के माध्यम से निर्वाचित हुईं।
मतदान में रीना कुमारी 04 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे अभ्यर्थी सुखदेव उराँव को भी 04 ही मत प्राप्त हुए। सभी मत विधिमान्य रहे। बराबर मत प्राप्त होने के कारण लॉटरी कराया गया।
निर्वाचन उपरांत अध्यक्ष को उपायुक्त द्वारा शपथ दिलाई गई।
*रीना कुमारी ने कहीं जिले का विकास करना मेरा पहला लक्ष्य*
आज किस्मत साथ दिया लॉटरी केमाध्यम से जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित होकर विजय हुए हैं,मैं सच्चा निष्ठा से लोहरदगा जिला के सभी प्रखंड के,मुखिया,जिला परिषद, प्रमुख, उप प्रमुख,एवं पंचायत के सभी पदाधिकारी से मिलकर जिले का,हर विकास से काम करना यह मेरा सपना है।
जिला परिषद उपाध्यक्ष चुनाव का भी नतीजा मतदान में विनोद उरांव को 04 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरी अभ्यार्थी गंगत्री देवी को भी 04मत प्राप्त हुए सभी मत विधिमान्य रहे,बराबर मत प्राप्त होने का कारण फिर से लॉटरी कराया गया लॉटरी में जीत विनोद उरांव को निर्वाचन उपरांत जिला परिषद उपाध्यक्ष को उपायुक्त द्वारा शपथ दिलाई गई।
*जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव का कहना है कि*
आज मुझे उपाध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित हुए हैं,मैं शपथ लेता हूं कि जिले के गांव का सरकार को मजबूत बनाने का गरीब से गरीब लोगों को, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाने का मेरा पहला लक्ष्य रहेगा।
अध्यक्ष-सह-निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद-सह- अपर समाहर्ता गरिमा सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम समेत अन्य उपस्थित थे।