May 22, 2024
Jharkhand News24
जिला

मतदान हुआ टाई तो लॉटरी के माध्यम से बनी रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित और विनोद उरांव बने उपाध्यक्ष

Advertisement

मतदान हुआ टाई तो लॉटरी के माध्यम से बनी रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित और विनोद उरांव बने उपाध्यक्ष

झारखंड न्यूज़ 24 – लोहरदगा
इमरान हुसैन
लोहरदगा – जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु आज समाहरणालय सभागार में अप्रत्यक्ष निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इसमें लॉटरी विधि से रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष पद पर लॉटरी के माध्यम से निर्वाचित हुईं।

Advertisement

मतदान में रीना कुमारी 04 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे अभ्यर्थी सुखदेव उराँव को भी 04 ही मत प्राप्त हुए। सभी मत विधिमान्य रहे। बराबर मत प्राप्त होने के कारण लॉटरी कराया गया।
निर्वाचन उपरांत अध्यक्ष को उपायुक्त द्वारा शपथ दिलाई गई।
*रीना कुमारी ने कहीं जिले का विकास करना मेरा पहला लक्ष्य*
आज किस्मत साथ दिया लॉटरी केमाध्यम से जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित होकर विजय हुए हैं,मैं सच्चा निष्ठा से लोहरदगा जिला के सभी प्रखंड के,मुखिया,जिला परिषद, प्रमुख, उप प्रमुख,एवं पंचायत के सभी पदाधिकारी से मिलकर जिले का,हर विकास से काम करना यह मेरा सपना है।
जिला परिषद उपाध्यक्ष चुनाव का भी नतीजा मतदान में विनोद उरांव को 04 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरी अभ्यार्थी गंगत्री देवी को भी 04मत प्राप्त हुए सभी मत विधिमान्य रहे,बराबर मत प्राप्त होने का कारण फिर से लॉटरी कराया गया लॉटरी में जीत विनोद उरांव को निर्वाचन उपरांत जिला परिषद उपाध्यक्ष को उपायुक्त द्वारा शपथ दिलाई गई।
*जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव का कहना है कि*
आज मुझे उपाध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित हुए हैं,मैं शपथ लेता हूं कि जिले के गांव का सरकार को मजबूत बनाने का गरीब से गरीब लोगों को, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाने का मेरा पहला लक्ष्य रहेगा।
अध्यक्ष-सह-निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद-सह- अपर समाहर्ता गरिमा सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

इचाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहे राम भरोसे न कोई डॉक्टर का पता नही 

hansraj

विधायक के गलत नीतियों का भाजपाइयों ने किया विरोध

jharkhandnews24

परफेक्ट कोचिंग संस्थान में सप्ताहिक टेस्ट का किया गया आयोजन

hansraj

राहुल गांधी के नेतृत्व में 3,750 किमी की भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम राष्ट्र हित में : शैलेन्द्र यादव

hansraj

पंचायत पदमा के ग्राम पकरियाडीह में खुला बंदना क्लीनिक

hansraj

रांची रेलवे हटिया मंडल के पूर्व डीआरएम नीरज कुमार ने रांची सिविल कोर्ट में किया सरेंडर

hansraj

Leave a Comment