परफेक्ट कोचिंग संस्थान में सप्ताहिक टेस्ट का किया गया आयोजन
अव्वल विधार्थियो को समाजसेवी राकेश गुप्ता ने किया सम्मानित
संवाददाता- सागर कुमार
हजारीबाग शहर के आनंदा चौक के मान्यवर वस्त्रालय के ऊपरी तल्ला पर स्थित परफेक्ट कोचिंग संस्थान में दिन रविवार को सप्ताहिक टेस्ट का आयोजन किया गया। सप्ताहिक परिक्षण में अव्वल प्रदर्शन करने वाले विधार्थियो को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिनमें लडकियों में से सरिता कुमारी एवं लडकों में बैद्यनाथ कुमार सबसे अधिक अंक प्राप्त किया। परिक्षण के बाद पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राकेश गुप्ता शामिल हुए और अव्वल विधार्थियो को सम्मानित कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर परफेक्ट कोचिंग संस्थान के निर्देशक ए के भारद्वाज भी विशेष रूप से शामिल थें। इस दौरान समाजसेवी राकेश गुप्ता ने सभी विधार्थियो को संबोधित कर कहा कि पढाई जीवन का मुल आधार है। इसके बिना एक सफल नागरिक नहीं बना जा सकता है। अपनी पढाई के प्रति सदैव सजग रहें और अपने सवर्णिम सपने को साकार करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ गया है। सोशल मीडिया पर अधिक विधार्थी अपना समय बिता रहें हैं। यह पढाई के लिए बहुत बड़ा अवरोधक भी बन रहा है और इस लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करें। निर्देशक ए के भारद्वाज ने कहा कि संस्थान में सुपर-30 बैच स्टार्ट की जा रही है जो एक सफलता की अच्छी रणनीति है। वैसे विद्यार्थीयों को सारी सुविधाएं के साथ और एक्सर्ट शिक्षकों के द्वारा क्लास करवाई जाएंगी जिनमे विद्यार्थियों को 8-12 घंटे की पढ़ाई करवाई जाएंगी।