January 20, 2025
Jharkhand News24
जिला

परफेक्ट कोचिंग संस्थान में सप्ताहिक टेस्ट का किया गया आयोजन

Advertisement

परफेक्ट कोचिंग संस्थान में सप्ताहिक टेस्ट का किया गया आयोजन

अव्वल विधार्थियो को समाजसेवी राकेश गुप्ता ने किया सम्मानित
संवाददाता- सागर कुमार

Advertisement

हजारीबाग शहर के आनंदा चौक के मान्यवर वस्त्रालय के ऊपरी तल्ला पर स्थित परफेक्ट कोचिंग संस्थान में दिन रविवार को सप्ताहिक टेस्ट का आयोजन किया गया। सप्ताहिक परिक्षण में अव्वल प्रदर्शन करने वाले विधार्थियो को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिनमें लडकियों में से सरिता कुमारी एवं लडकों में बैद्यनाथ कुमार सबसे अधिक अंक प्राप्त किया। परिक्षण के बाद पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राकेश गुप्ता शामिल हुए और अव्वल विधार्थियो को सम्मानित कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर परफेक्ट कोचिंग संस्थान के निर्देशक ए के भारद्वाज भी विशेष रूप से शामिल थें। इस दौरान समाजसेवी राकेश गुप्ता ने सभी विधार्थियो को संबोधित कर कहा कि पढाई जीवन का मुल आधार है। इसके बिना एक सफल नागरिक नहीं बना जा सकता है। अपनी पढाई के प्रति सदैव सजग रहें और अपने सवर्णिम सपने को साकार करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ गया है। सोशल मीडिया पर अधिक विधार्थी अपना समय बिता रहें हैं। यह पढाई के लिए बहुत बड़ा अवरोधक भी बन रहा है और इस लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करें। निर्देशक ए के भारद्वाज ने कहा कि संस्थान में सुपर-30 बैच स्टार्ट की जा रही है जो एक सफलता की अच्छी रणनीति है। वैसे विद्यार्थीयों को सारी सुविधाएं के साथ और एक्सर्ट शिक्षकों के द्वारा क्लास करवाई जाएंगी जिनमे विद्यार्थियों को 8-12 घंटे की पढ़ाई करवाई जाएंगी।

Related posts

पूरे झारखण्ड में अधिवक्ता युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं :अमृत सिंह

hansraj

मोनालिसा लकड़ा बनीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष

jharkhandnews24

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के अमरदीप यादव के दिशा निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल उपस्थित हुए।

hansraj

हजारीबाग नगर निगम के अधीन मौजा- हजारीबाग, थाना संख्या-140 का नामान्तरण, लगान रसीद निर्गत एवं एलपीसी निर्गत करने के संबंध में उपायुक्त ने दिया ऐतिहासिक फैसला

jharkhandnews24

वर्षों से फरार आरोपी के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया

hansraj

हर घर दीप जलाकर मनाए हिंदू नववर्ष की खुशियां – शाक्षी कुमारी

hansraj

Leave a Comment