फहीमा अकैडमी में समर कैंप का आयोजन
समर कैंप के आयोजन से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है: डॉ नीलमणि
संवाददाता- सागर कुमार
हजारीबाग -फहीमा अकैडमी में 22 मई से 26 मई तक पांच दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन आनंदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ मुखर्जी ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में समर कैंप के आयोजन से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है।इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों को आपस में सीखने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि स्नेहमयी छत्रछाया में बच्चों को कला के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि, भारतीय कला और सांस्कृति की अस्मिता को क्षुण्य होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा फहीमा अकैडमी आज जिले में अग्रणी विद्यालय है जहां इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आनंदा महाविद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों के साथ तीर उठाकर निशाना भी साधा उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय के शिक्षक इस विद्यालय के बच्चों के लिए समय-समय पर आकर करियर काउंसलिंग करते रहेंगे ताकि यहां से शिक्षा ग्रहण कर बच्चे हजारीबाग एवं झारखंड का नाम रोशन करेगी I वहीं फहीमा एकेडमी के प्राचार्य फरहा फातमी ने कहा कि बच्चों में संस्कार लाने के लिए समर कैंप का आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों व उनके माता पिता से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को समर कैंप में भाग लेने के लिए प्रेरित करवाएं। समर कैंप में लगभग दो शो से अधिक बच्चों ने चित्रकला सहित अनेक विषयों पर जानकारी हासिल की। वही फहीमा एकेडमी के सचिव अली अहमद ने समर कैंप में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए खेल, संगीत, कला और शिल्प में भाग लेने और अपने कौशल को सुधारने का एक शानदार अवसर है। श्री अहमद ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के संबंध में सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक छात्र को खुद को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए कम से कम एक खेल में निरंतरता के साथ भाग लेते हुए निपुणता हासिल करना चाहिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक आकाश उपाध्याय रोशन अग्रवाल महमूद उल हसन सफीक मनोज कुमार ओमकार कुमार हसरत अली मोहम्मद मोहिद्दीन अंकित कुमार राणा सालेहा प्रवीण उम्मूल प्रवीण का योगदान है