जनता मौके देगी तो इस बार शिक्षा और स्वास्थ्य पर दिया जाएगा विशेष जोर : नागेश्वर प्रसाद
संवाददाता : हंसराज चौरसिया
बारुघुटु/रामगढ़ – बारुघुटु उतरी पंचायत बंजी से मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर प्रसाद ने अपने जनसंपर्क अभियान को गति दे दिया है । वही मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर प्रसाद ने बताया की अगर क्षेत्र की जनता उन्हें एक बार अपने क्षेत्र के लिए मुखिया के रुप में चुनती है तो वे शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए अपने कार्यक्षेत्र मे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना व अनुरक्षण करते हुए शैक्षणिक कार्यकलापों को प्रोत्साहन करेगी तथा उसका सर्वेक्षण व मूल्यांकन करेगी। जन शिक्षा व पुस्तकालय सुविधाओं के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी शिक्षा के प्रचार-प्रसार का विस्तार करेंगी। साथ ही सामान्य छात्रावासों, आश्रमों, विद्यालयों तथा अनाथालय की स्थापना और अनुरक्षण भी करेगी।