डीएवी कनहरी को 5 विकेट से हराकर आईलेक्स फाइनल में पहुंचा
निरंतर अभ्यास, अनुशासन और धैर्य का ही फल है जीत : शैलेश कुमार
संवाददाता : बरही
हजारीबाग में आयोजित लक्ष्मी देवी जयसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबला 10 वर्षों के चैंपियन डीएवी कनहरी का मुकाबला आईलेक्स पब्लिक स्कूल बरही के बीच खेला गया। डीएवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाये। आलोक कुमार ने सर्वाधिक 17 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए आईलेक्स बरही की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 18 ओवरों में हीं इसे प्राप्त कर लिया।
आईलेक्स की तरफ से शिव यादव ने शानदार 20 रन बनाये और 4 विकेट भी झटके। विद्यालय के निदेशक शैलेश कुमार ने कोच भूषण कुमार और टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस जीत ने नए आयाम को सेट कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि फाइनल में भी जीत हमारी हीं होगी। शैलेश कुमार ने पूरी टीम से वादा किया कि फाइनल के मैच में वे स्वयं भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ हीं उन्होंने कहा कि ये जीत निरंतर अभ्यास, अनुशासन और धैर्य का हीं फल है।