जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त द्वारा सुप्रीति कच्छप को गुलदस्ता देकर सम्मानित
एथलेटिक्स स्पर्धा में झारखंड (गुमला) की बेटी ने जीता 01 स्वर्ण पदक
सुधाकर कुमार गुमला
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हरियाणा (पंचकुला) में 3 जून से 13 जून तक आयोजित खेलों इण्डिया यूथ गेम्स 2022 में गुमला की सुप्रीति कच्छप ने गोल्ड मेडल जीती। सुप्रीति को इस उपलब्धि पर आज जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया एवं बधाई देकर हैसला बुलंद किया गया। साथ ही उसकी मॉ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
सुप्रीति कच्छप आगामी 1 से 6 अगस्त 2022 तक कोलंबिया (काली) में होने वाले अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चौम्पियनशिप कोलंबिया के लिए अहर्ता हासिल कर चुकी है। घाघरा प्रखंड के बुरूहु गांव की रहने वाली सुप्रीति कच्छप ने झारखंड गुमला का नाम रोशन की है। एथलेटिक्स स्पर्धा में पूरे देश से कुल 22 राज्यों की टीम भाग ले रही है।
2017 में सीमा मंगलागिरी में 3000 मीटर में बनाए गए यूथ एथलेटिक्स के रिकार्ड 9ः50.54 को तोड़ते हुए 9ः46.14 का नया रिकार्ड अपने नाम किया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एथलेटिक्स स्पर्धा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
कार्यक्रम में उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव, जिला नजारत उप समार्हता सिध्दार्थ शंकर चौधरी, कोच प्रभात रंजन तिवारी व अन्य थे।