आईलेक्स पब्लिक स्कूल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
गरीबी, परेशानी और समस्याओ से निकलकर जो पहचान बनाता है वो अब्दुल कलाम बनता है : शैलेश कुमार
संवाददाता : बरही
पंचमाधव स्थित आईलेक्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से पहचाने जाने वाले महान व्यक्तित्व के धनी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस मनाया गया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्तूबर सन 1931 को रामेश्वरम (तमिलनाडु) में एक छोटे से गांव में हुआ था। प्राचार्य शैलेश कुमार ने बच्चों को अब्दुल कलाम से जुड़े मुख्य बातों को तथा कलाम जी के द्वारा किए गए संघर्षो, बलिदानों, सहयोगों तथा योगदानों को बताया। उन्होंने बच्चों को डॉ अब्दुल कलाम के नक्से कदम पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सपने वो नहीं होते जो सोते हुए दिखे, सपने तो वो होते हैं जो सोने न दे। तूफानों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती। कहा कि गरीबी, परेशानी और समस्याएं सबके जीवन में होती है लेकिन जो इन सबसे निकलकर एक पहचान बनाता है वो अब्दुल कलाम बनता है। अब्दुल कलाम के बचपन से लेकर राष्ट्रपति बनने तक के सफर को विस्तार रूप से बच्चों को बताया। इस रंगा-रंग कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें पायल, सुमन, परी, अंजलि, सौरभ, श्रवण, खुशी, सुधा, गौतम, अंश, प्रियांशु इत्यादि ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण शिक्षको का भी सराहनीय योगदान रहा। जिसमें दीपक पासवान, अंजू देवी, रविंद्र कुमार, इमरान अंसारी, नरेश कुमार, पप्पू यादव, पूजा कुमारी, अंजलि केसरी, स्वाति वर्मा, संजीव कुमार, शाहरुख खान, आकाश यादव, प्रकाश कुमार, पूनम देवी, इरम अंसारी, निधि पाठक, आयशा खातून, प्रियंका कुमारी, स्वाति राणा, पम्मी कुमारी, निम्मी कुमारी, नेहा कुमारी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन भूषण कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।