December 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईलेक्स पब्लिक स्कूल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Advertisement

आईलेक्स पब्लिक स्कूल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

गरीबी, परेशानी और समस्याओ से निकलकर जो पहचान बनाता है वो अब्दुल कलाम बनता है : शैलेश कुमार

Advertisement

संवाददाता : बरही

पंचमाधव स्थित आईलेक्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से पहचाने जाने वाले महान व्यक्तित्व के धनी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस मनाया गया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्तूबर सन 1931 को रामेश्वरम (तमिलनाडु) में एक छोटे से गांव में हुआ था। प्राचार्य शैलेश कुमार ने बच्चों को अब्दुल कलाम से जुड़े मुख्य बातों को तथा कलाम जी के द्वारा किए गए संघर्षो, बलिदानों, सहयोगों तथा योगदानों को बताया। उन्होंने बच्चों को डॉ अब्दुल कलाम के नक्से कदम पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सपने वो नहीं होते जो सोते हुए दिखे, सपने तो वो होते हैं जो सोने न दे। तूफानों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती। कहा कि गरीबी, परेशानी और समस्याएं सबके जीवन में होती है लेकिन जो इन सबसे निकलकर एक पहचान बनाता है वो अब्दुल कलाम बनता है। अब्दुल कलाम के बचपन से लेकर राष्ट्रपति बनने तक के सफर को विस्तार रूप से बच्चों को बताया। इस रंगा-रंग कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें पायल, सुमन, परी, अंजलि, सौरभ, श्रवण, खुशी, सुधा, गौतम, अंश, प्रियांशु इत्यादि ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण शिक्षको का भी सराहनीय योगदान रहा। जिसमें दीपक पासवान, अंजू देवी, रविंद्र कुमार, इमरान अंसारी, नरेश कुमार, पप्पू यादव, पूजा कुमारी, अंजलि केसरी, स्वाति वर्मा, संजीव कुमार, शाहरुख खान, आकाश यादव, प्रकाश कुमार, पूनम देवी, इरम अंसारी, निधि पाठक, आयशा खातून, प्रियंका कुमारी, स्वाति राणा, पम्मी कुमारी, निम्मी कुमारी, नेहा कुमारी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन भूषण कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Related posts

होली व शब-ए-बरात को लेकर पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

hansraj

भजन गायिका शहनाज अख्तर के गीतों पर रात भर झूमें भक्त

hansraj

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2023 को लेकर विशेष जागरूकता अभियान के तहत Walkathon Rally का किया गया आयोजन

hansraj

2 सितंबर से चलने वाले आराजपत्रित और राजपत्रित पदाधिकारियों व कर्मचारियों की परीक्षा का 06 सितंबर को हुआ समापन

reporter

कुडू प्रखंण्ड के सलगी पंचायत में वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन का लगाया गया कैंप

hansraj

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरी पाली में भी आसन के सामने पहुंचे भाजपा के विधायक, निलंबित विधायकों की वापसी की करने लगे मांग

jharkhandnews24

Leave a Comment