Advertisement
बरडीहा प्रखंड के किसानों के बिच किया गया मका और धान का बीज का वितरण
संवाददाता – लव कुश पाण्डेय
Advertisement
बरडीहा प्रखंड के किसानों के बीच धान और मक्का के बीज वितरण किया गया। जानकारी देते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकांत शर्मा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बरडीहा में बीज बिनमय योजना के तहत धान बीज का वितरण किया गया । जिसमें बरडीहा के सभी पंचायत किसान उपस्थित हुए और धान क्राय करें 50% अनुदान पर धान भेज दिया जा रहा है । उन्होंने कहा किसान मित्र के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ।