May 1, 2024
Jharkhand News24
जिला

वेक्टर क्लासेस के छात्र नीतीश कुमार को jee mains क्वालीफाई करके एनआईटी में नामांकन

Advertisement

वेक्टर क्लासेस के छात्र नीतीश कुमार को jee mains क्वालीफाई करके एनआईटी में नामांकन

वेक्टर क्लासेस के सही मार्गदर्शक कारण एनआईटी का मेरा सपना पूरा हुआ : नीतीश कुमार

Advertisement

संवाददाता : बरही/ हजारीबाग

हजारीबाग मटवारी आईसीआईसीआई बैंक के ऊपर में स्थित वेक्टर क्लासेस के छात्र नीतीश कुमार ने Jee Mains क्वालीफाई एनआईटी आंध्रप्रदेश में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में दाखिला लिया। नीतीश कुमार बरही हजारीबाग रोड़ निवासी राजू रविदास पिता जो राज मिस्त्री का कार्य करते है और माता रेखा देवी जो सेविका कार्य से जुड़ी है। नीतीश कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता का प्रेरणा के साथ सही मार्गदर्शक से रूबरू कराने वाले संस्थान वेक्टर क्लासेस के सभी शिक्षकों के दिया। उन्होंने के कहा कि बारहवीं पाठ्यक्रम के साथ लागातार संस्थान के द्वारा टारगेट और कंपटीट्व प्रश्नों को हल करवाया करता था। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि संस्थान वेक्टर क्लासेस में में पढ़ाए गए टॉपिक्स को ही फिर से पढ़ा और हर बार पहले से बेहतर परफॉर्म करने की कोशिश की। वही उन्होंने बताया की हम तैयारी के दौरान 10 से 12 घंटे का लगातर पढ़ाई किया करते हैं। वेक्टर निदेशक दीपक गुप्ता ने बधाई और शुभाकमना देते उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की कड़ी मेहनत और समय का सटीक प्रयोग का परिणाम हैं। नीतिश अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगा। श्री गुप्ता ने ये भी कहा की न्यूनतम फीस पर छात्रों जेईई मेन एडवांस और नीट के तैयारी करवाई जाएगी। शिक्षक राजेश कुमार ने नीतीश को बधाई देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक राजेश कुमार, मुकेश साव, +2 स्कूल प्राचार्य शिव कुमार, दिलीप राणा अधीर मण्डल, अरुण कुमार, आर चंद्रा, अभिषेक झा, दामोदर कुमार, आर्यन गुप्ता, विक्रम कुमार सहित सभी शिक्षको ने बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

छठ महापर्व को लेकर अभाविप ने किया बड़ा तालाब छठ की साफ-सफाई

hansraj

मझिआंव-कांडी मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो भाई हुए घायल,उपचार के लिए मझिआंव ले जाया गया

hansraj

जीवंत चित्रण प्रदर्शन झाकियों ने मोहा भक्तों का मन

hansraj

उपायुक्त ने जनता दरबार में एक दर्जन से अधिक मामले आए,सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश

jharkhandnews24

लोगों का जीवन बचाना लक्ष्य : सुधीर मंगलेश

hansraj

मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का किया गया आयोजन

hansraj

Leave a Comment