Advertisement
मिर्जाचौकि थाना प्रभारी के द्वारा मवेशी लदा वाहन किया जप्त
संवाददाता तारिक अनवर मंडरो
साहेबगंज झारखंड
Advertisement
साहेबगंज जिला अंतर्गत मिर्जाचौकि थाना क्षेत्र के निमगाची पेट्रोल पंप के पास बुधवार को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने मवेशी लदा वाहन को जप्त किया। वाहन में कुल छ मवेशी था। वाहन संख्या जे एच 17 टी 8660 को है। साथ ही साथ वाहन के चालक और खलासी को भी हिरासत में लिया। वहीं दोनो को पूछताछ के दौरान जानकारी सही नही पाए जाने पर उन सभी को मिर्जाचौकी थाना लाया गया। मामले को लेकर थाना प्रभारी ने करवाई कि बात कही है।