October 7, 2024
Jharkhand News24
जिला

मिर्जाचौकि थाना प्रभारी के द्वारा मवेशी लदा वाहन किया जप्त

Advertisement

मिर्जाचौकि थाना प्रभारी के द्वारा मवेशी लदा वाहन किया जप्त

संवाददाता तारिक अनवर मंडरो
साहेबगंज झारखंड

Advertisement

साहेबगंज जिला अंतर्गत मिर्जाचौकि थाना क्षेत्र के निमगाची पेट्रोल पंप के पास बुधवार को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने मवेशी लदा वाहन को जप्त किया। वाहन में कुल छ मवेशी था। वाहन संख्या जे एच 17 टी 8660 को है। साथ ही साथ वाहन के चालक और खलासी को भी हिरासत में लिया। वहीं दोनो को पूछताछ के दौरान जानकारी सही नही पाए जाने पर उन सभी को मिर्जाचौकी थाना लाया गया। मामले को लेकर थाना प्रभारी ने करवाई कि बात कही है।

Related posts

कटकमदाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति का हुआ गठन, सुनील यादव बनें अध्यक्ष

jharkhandnews24

शिंदे गुट की जीत, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर बने स्पीकर* एजेन्सी सेन्ट्रल डेस्क महाराष्ट्र- उद्धव ठाकरे से बगावत कर मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे का पहला शक्ति प्रदर्शन आज हुआ । महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए सदस्यों ने आज वोटिंग की बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 वोट पड़े । एसपी के दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं किया । एआईएमआईएम ने भी मतदान में हिस्सा नहीं दिया । शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले । जीत के लिए राहुल नार्वेकर को 145 वोट चाहिए था । सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बहुमत सिद्ध करेंगे । डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने स्पीकर पोस्ट के लिए वोटिंग कराया । पहले विपक्ष की मांग पर विधानसभा के भीतर हेडकाउंट किया गया । फिर उस पर वोटिंग हुई । विधानसभा के भीतर भाजपा के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी और जयश्री राम के नारे लगाए । स्पीकर चुनाव पर वोटिंग से पहले एनसीपी के जयंत पाटील विधानसभा के बाहर कहा कि अभी चुनाव कराया जा रहा है, लेकिन हम कब से मांग कर रहे थे । अब समझ आया कि क्यों नहीं अब तक इलेक्शन क्यों नहीं हुआ? उद्धव ठाकरे की ओर से सुनील प्रभु और एकनाथ शिंदे की ओर से भारत गोगावाले ने व्हिप जारी किया था । लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह हम पर लागू नहीं होता । सुबह शिवसेना में मचे घमासान को देखते हुए विधानसभा के भीतर उसका दफ्तर सील कर दिया गया । शिवसेना के स्पीकर कैंडिडेट राजन साल्वी विधान परिषद के उप सभापति निलम गोर्हे के ऑफिस में बैठे ।

hansraj

मंत्री मिथिलेश की सदस्यता समाप्ति का नोटिस केन्द्रीय चुनाव आयोग भेज रहा हैं : निशीकांत दुबे

hansraj

हजारीबाग में पुस्तकालय सह संग्रहालय भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

jharkhandnews24

शहीद दिवस पर भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान कर युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

आपकी योजना , आपकी सरकार , आपके द्वार सरकार की योजना का आमजनों के बीच भारी उत्साह – महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत

jharkhandnews24

Leave a Comment