पलामू सर्किट हाउस में ठहरे लालू यादव के कमरे में लगी आग, बाल-बाल बचे राजद सुप्रीमों
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
पलामू- झारखंड के पलामू स्थित सर्किट हाउस में ठहरे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कमरे में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग जिस कमरे में लगी है, उसी कमरे में राजद सुप्रीमो लालू यादव ठहरे हुए हैं। हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सेवादारों की सूझबूझ और तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल, 8 जून को लालू यादव को आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत में पेश होना है। इसी सिलसिले में वे सोमवार को हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचे। यहां वे परिसदन में ठहरे हुए हैं। पलामू सर्किट हाउस में लालू यादव से मिलने के लिए उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुबह करीब 8:30 बजे अपने कमरे में नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कमरे में लगे पंखे में आग लग गयी। लालू यादव की सेवा में लगे कर्मी ने तत्काल बिजली कनेक्शन काटा। इससे बड़ी घटना टल गई। आग लगने की घटना पूरे परिसदन परिसर में आग की तरह फैल गयी।
बाहर में यादव से मिलने के लिए इंतजार कर रहे नेता व कार्यकर्ता कमरे की तरफ भागे। खबर लिखे जाने तक कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि, कार्यकर्ताओं को जब जानकारी मिली की आरजेडी चीफ पूरी तरह सुरक्षित हैं तब उन्होंने राहत की सांस ली।