चार से पांच बार लगा रहे अंगूठा तब मिल पा रहा राशन
कार्डधारी परेशान
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
कटकमसांडी/हजारीबाग- हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के बरगड्डा गांव में राशनकार्डधारी इन दिनों काफी परेशान है । उन्हें राशन लेने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कार्ड धारियों को चार से पांच बार ई पॉश मशीन में अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है । इससे समय की बर्बादी हो रही है । ये परेशानी विभाग के नये आदेश की वजह से हो रहा है । खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जो आदेश जारी किया गया, उसके बाद राशन कार्ड धारियों को राशन लेने के लिए कई बार अंगूठा लगाना पड़ रहा है। पहले राशन उठाव करने के लिए ई पॉश मशीन में एक बार अंगूठा लगाना पड़ता था । लेकिन मई माह से सभी राशन कार्ड धारकों को चावल, गेहूं, नमक, किरोसिन आदि लेने के लिए अलग-अलग अंगूठा लगवाया जा रहा है ।
*नेटवर्क बन रहा परेशानी का सबब*
कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में नेटवर्क की समस्या निरंतर रहती है । इस वजह से केवल राशनकार्डधारियों को ही नहीं बल्कि राशन डीलर को भी परेशानी हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेटवर्क की सुविधा तलाश कर डीलर कार्ड धारकों की उक्त स्थान पर बुलाते है, और अंगूठा लगवाने के बाद राशन का वितरण करते हैं जबकि नये नियम लागू होने के बाद राशन कार्ड धारकों के अलावा डीलर को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । राशन लेने के लिये ग्रामीणों को दो से तीन दिनों तक भूखे प्यासे एवं काम धंधा छोड़ कर दौड़ना पड़ रहा है । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में नेटवर्क की समस्या होने के कारण डीलर के द्वारा नेटवर्क तलाशने के बाद ग्रामीणों को ठप्पा लगवाने के लिए बुलाया जाता है । साथ ही नये नियम लागू होने से एक कार्डधारी को ठप्पा लगाने में 15-20, मिनट का समय लग रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है ।