May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैए पर विरोध में कांग्रेसी उतरे सड़क पर

Advertisement

केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैए पर विरोध में कांग्रेसी उतरे सड़क पर

कांग्रेसयों ने न डरे हैं, न डरेंगे हम लड़े थे, हम लड़ेंगे का लगाए नारे

Advertisement

संवाददाता- कृष्णा कुमार

हजारीबाग : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को पक्षपातपूर्ण रवैए को अपनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सम्मन जारी कर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को प्रताड़ित किए जाने तथा केंद्र सरकार की तानाशाही रवैए पर हजारीबाग कांग्रेसियों के द्वारा सड़क पर उतरकर पार्टी का झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा न डरे हैं, न डरेंगे हम लड़े थे, हम लड़ेंगे का नारे लगाए गए ।
विरोध प्रदर्शन जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम से चलकर गुरूगोविंद सिंह रोड, आन्नदा चौक, नवाबगंज, पानी टैंकी, सदर अस्पताल रोड, पैगोडा चौक, मेन रोड, झंडा चौक, मालवीय मार्ग, कांग्रेस कार्यालय रोड होते हुए कांग्रेस कार्यालय परिसर में सभा के रूप में तब्दील हो गई ।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है जो सरासर अन्यायपूर्ण कारवाई है । प्रधान मंत्री देश को बताएं कि आखिर विगत चार दिनों से प्रवर्तन निदेशालय किया हासिल करना चाहती है । जब हम प्रजातंत्र में दिए गए अधिकारों के तहत अपने घर में शांतिपूर्ण अपना विरोध दर्ज करते हैं, सत्याग्रह करते हैं तो किस कानून के तहत पुलिस के द्वारा हमारे राष्ट्रीय नेताओं पर लाठियों से प्रहार किया जाता है । इसका लाठी जवाब हम कांग्रेसी भी देना जानते हैं और समय आने पर दिया जायेगा ।
सड़क विरोध प्रदर्शन में कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान उपाध्यक्ष गोविंद राम, डाॅ. निजामुद्दीन अंसारी, लखराज सिंह, नरेश कुमार गुप्ता, डाॅ. दीपक बंधू, दिगम्बर मेहता, सलीम रजा प्रखंड अध्यक्षों में अजीत कुमार सिंह, इकबाल रजा, मो. नौशाद महासचिव बिनोद कुमार यादव, संजय कुमार तिवारी, सुनिल कुमार ओझा, सदरूल होदा, रोहन ठाकुर, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार रवि उपेन्द्र कुशवाहा, मनोज नरायण भगत, ओमप्रकाश झा महिला कांग्रेस की बेबी देवी अल्पसंख्यक के तसलीम अंसारी सचिव ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, सैयद अशरफ अली, अनवर हुसैन, अशोक कुमार वर्मा, कृष्णा प्रसाद मेहता, अशरफ अली, मो. कलाम सारो, देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, निशा देवी, आरती मोसेमात, मरीयम देवी, रेखा देवी, क्रान्ति देवी, समुद्री देवी, गुड़िया देवी के अतिरिक्त कई महिला व पूरूष कांग्रेसी उपस्थित थे ।

Related posts

जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर बरही थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

hansraj

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषन शरण सिंह के विरोध में महिला कांग्रेस ने निकाला कैन्डल मार्च

hansraj

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला

hansraj

राष्ट्रीय नारायणी सेना के सदस्य कृतिक कुमार ने अपना रक्तदान कर जरूरतमंद महिला को किया सहयोग.

hansraj

बुधवाचक की जनता ने पहनाया मुखिया का ताज, डॉ समीउद्दीन अंसारी ने कहा सबके दिलों में करूँगा राज

hansraj

पंचायत चुनाव समापन के बाद अब सरकार गांव की सरकार गठन

hansraj

Leave a Comment