पंचायत चुनाव समापन के बाद अब सरकार गांव की सरकार गठन
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
पंचायत चुनाव समापन के बाद अब सरकार गांव की सरकार की गठन को लेकर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा है । जिसको लेकर मंगलवार को पंचायत सचिवालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दुसरे दिन काफी गहमागहमी रही। चपरी पंचायत एवं पंडरिया पंचायत के पंचायत सचिवालय में प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जयपाल महतो पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगल वार से शपथ ग्रहण कराने की सिलसिला शुरू किया जो 20 जून तक चलेगा। बीडीओ जयपाल महतो ने शपथ ग्रहण समारोह के पहले चपरी पंचायत केनव निर्वाचित मुखिया शैलेश कुमार चौबे एवं पंडरिया पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया गायत्री देवी और दोनों पंचायत के वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इनके समक्ष नव निर्वाचित सदस्य ने उप मुखिया का भी चयन किया। चपरी पंचायत में 12 वार्ड सदस्यों ने चंन्द्रदेवमणी गुप्ता को 8वोट से उप मुखिया का चयन किया। पंडरिया पंचायत के 12 वार्ड सदस्यों ने वोट कर उप मुखिया का चयन किया । रमेश साह एंव रिंकु देवी ने उप मुखिया का नामांकन किया। जहा रिंकु देवी को 8 वोट वही रमेश साह को 4 वोट मिले। 4 वोट से रिंकु देवी विजयी हुए। बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि पंचायत के विकास में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसमें निष्पक्ष होकर काम करने की जरूरत है तभी पंचायत का विकास होगा। गांव की सरकार के सपने को आप लोगों को ही साकार करना है।