December 8, 2024
Jharkhand News24
जिला

भवनाथपुर घघरा चूना पत्थर खदान में नष्ट किया गया बारूद

Advertisement

भवनाथपुर घघरा चूना पत्थर खदान में नष्ट किया गया बारूद

भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी

Advertisement

सेल प्रबंधन ने मंगलवार को मैगजीन में पड़े अनुपयोगी भारी मात्रा में बारूद को नष्ट किया इस प्रक्रिया के दौरान सेल के महाप्रबंधक मनोज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी के साथ माइनिंग के भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
सेल प्रबंधन के द्वारा घाघरा चूना पत्थर खदान व तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में ब्लास्टिंग करने के लिए प्लांट से उत्तर पूरब की दिशा में मैगजीन का निर्माण किया था. जिसमें भारी मात्रा में बारूद रखा जा रहा था जिसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीआईएसएफ के जवान तैनात थे.
2014 में घागरा चूना पत्थर खदान पूर्ण रुप से बंद हो गया. इसके अलावा 16 फरवरी 2020 से तुलसीदामर डोलोमाईट खदान भी बंद हो गया . दोनों खदानें बंद होने के बाद बारूद की उपयोगिता समाप्त हो गयी. सेल प्रबंधन के मैगजीन में रखे रखे भारी मात्रा में बारूद अनुपयोगी हो गया जिसे सेल प्रबंधन ने उसे नष्ट करने का निर्णय लिया. इसी निर्णय के आलोक में मंगलवार को घागरा चूना पत्थर खदान में अधिकारियों की उपस्थिति में बारूद नष्ट किया गया.
सूत्रों की माने तो मैगजीन से बारूद समाप्त हो जाने के बाद सुरक्षा में लगे जवान का भी काम समाप्त हो गया. क्रशिंग प्लांट बंद होने के बाद सीआईएसएफ लगातार जमे हुए हैं जिन पर करीब-करीब 40 लाख प्रतिमाह खर्च होता है. अब चर्चा इस बात की है की बारूद खाना समाप्त हो गया तो सीआईएसएफ के जवान की काम भी नहीं होगा और प्रबंधन को प्रतिमाह 40 लाख बचत होगी.

Related posts

मणिपुर की घटना पर आरपीआई ( अंबेडकर ) युवा मोर्चा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

jharkhandnews24

नारायणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

hansraj

प्रेस विज्मतदान केंद्र पर आयोजित विशेष कैम्प का निरीक्षण

jharkhandnews24

दुर्गा सोरेन सेना के जिला कार्यालय रामगढ़ में हुल दिवस के अव

hansraj

10 मई से बुंडू करमा में श्री श्री 108 शिव सपरिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का होगा आयोजन 

hansraj

मतदाताओं का आभार जताने सांसद मनीष जायसवाल पहुंचें पतरातु और भुरकुंडा, नाचते झूमते लोगों ने किया भव्य स्वागत

jharkhandnews24

Leave a Comment