September 10, 2024
Jharkhand News24
जिला

भवनाथपुर घघरा चूना पत्थर खदान में नष्ट किया गया बारूद

Advertisement

भवनाथपुर घघरा चूना पत्थर खदान में नष्ट किया गया बारूद

भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी

Advertisement

सेल प्रबंधन ने मंगलवार को मैगजीन में पड़े अनुपयोगी भारी मात्रा में बारूद को नष्ट किया इस प्रक्रिया के दौरान सेल के महाप्रबंधक मनोज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी के साथ माइनिंग के भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
सेल प्रबंधन के द्वारा घाघरा चूना पत्थर खदान व तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में ब्लास्टिंग करने के लिए प्लांट से उत्तर पूरब की दिशा में मैगजीन का निर्माण किया था. जिसमें भारी मात्रा में बारूद रखा जा रहा था जिसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीआईएसएफ के जवान तैनात थे.
2014 में घागरा चूना पत्थर खदान पूर्ण रुप से बंद हो गया. इसके अलावा 16 फरवरी 2020 से तुलसीदामर डोलोमाईट खदान भी बंद हो गया . दोनों खदानें बंद होने के बाद बारूद की उपयोगिता समाप्त हो गयी. सेल प्रबंधन के मैगजीन में रखे रखे भारी मात्रा में बारूद अनुपयोगी हो गया जिसे सेल प्रबंधन ने उसे नष्ट करने का निर्णय लिया. इसी निर्णय के आलोक में मंगलवार को घागरा चूना पत्थर खदान में अधिकारियों की उपस्थिति में बारूद नष्ट किया गया.
सूत्रों की माने तो मैगजीन से बारूद समाप्त हो जाने के बाद सुरक्षा में लगे जवान का भी काम समाप्त हो गया. क्रशिंग प्लांट बंद होने के बाद सीआईएसएफ लगातार जमे हुए हैं जिन पर करीब-करीब 40 लाख प्रतिमाह खर्च होता है. अब चर्चा इस बात की है की बारूद खाना समाप्त हो गया तो सीआईएसएफ के जवान की काम भी नहीं होगा और प्रबंधन को प्रतिमाह 40 लाख बचत होगी.

Related posts

हजारीबाग का एक शिवालय जहां भक्त लगा रहें हैं श्रावण मास में लगातार खीर , मिठाई व फ़ल का भोग

jharkhandnews24

आनन्द कुमार ने उपनिदेशक जनसंपर्क का ग्रहण किया पदभार

jharkhandnews24

जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक 16 अक्टूबर को

hansraj

सांसद खेल महोत्सव तहत कटकमसांडी में स्टेडियम में आयोजित नमो फुटबॉल टुर्नामेंट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल

jharkhandnews24

पेयजल स्वच्छता एवम् जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

jharkhandnews24

नवयुवक दल हजारीबाग की युवाओं की टोली बाबा नगरी देवघर के लिए हुई रवाना, पदयात्रा के माध्यम से बाबा नगरी पहुंचेंगे युवा साथी

jharkhandnews24

Leave a Comment