October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

आठ साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बरी

Advertisement

आठ साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बरी
संवाददाता-हंसराज चौरसिया

धनबाद- झारखंड विधानसभा चुनाव- 2014 के दौरान तेनुघाट में चुनाव प्रचार के दौरान जैन धर्मशाला पेटरवार में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में बिना अनुमति के राजनीतिक बैठक आयोजित की गई थी । मामले में तत्कालीन अंचलाधिकारी पेटरवार विजय सिंह बिरूवा की शिकायत पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी 4 दिसंबर 2014 को गोमिया के तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह, रवि शंकर जायसवाल, दीपक प्रकाश, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, देवनारायण प्रजापति, लक्ष्मण नायक, अंबिका खबास, सुधीर कुमार सिन्हा, बनेश्वर महतो, शांतिलाल जैन के विरुद्ध दर्ज की गई थी । उस समय दीपक प्रकाश राज्यसभा के सदस्य नहीं थे राज्यसभा का सदस्य चुने जाने के बाद मामले को धनबाद विशेष कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया । बुधवार को आचार संहिता उल्लंघन के इस आठ वर्ष पुराने मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत 10 आरोपितों को अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया । धनबाद एमपी एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुरमुर की अदालत ने सभी आरोपितों को पर्याप्त सबूत के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है । बचाव पक्ष के अधिवक्ता समर श्रीवास्तव, आयूष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शर्मा ने इनके बचाव में दलील पेश किया । कोर्ट द्वारा बाइज्जबत बरी किए जाने के बाद बुधवार को धनबाद में दीपक प्रकाश ने कहा कि आखिरकार न्याय की जीत हुई है । प्रशासन ने उनके खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज किया था । वहीं, रांची में बीते 10 जून की जुमे की नमाज के बाद नुपुर शर्मा के बयान प्रकरण में उत्पात मचाने वालों के पोस्टर शहर भर में लगाए जाने और फिर राजनीतिक हस्त क्षेप के बाद तुरंत हटा दिए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पत्रकारों के इस सवाल को वह टाल गए । हालांकि चलते-चलते उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है । गौरतलब है कि राज्यपाल ने उपद्रवियों के पोस्ट्र लगाने का आदेश दिया था ।

Advertisement

Related posts

मांडर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 23 जून को मतदान, 26 को मतगणना

hansraj

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल. रेफर

hansraj

भीम आर्मी पंचमाधव पंचायत का हुआ गठन, रमेश बने अध्यक्ष व सचिव बने कामेश्वर

hansraj

भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से आम जनता को बताना मुख्य उद्देश है ,दिनदयाल भगत

hansraj

कलियुग में हरि नाम ही जीव उद्धार का एकमात्र मार्ग : भक्तिसुंदर नरसिंह जी महाराज

hansraj

डिजायर क्लासेस में हाई स्कूल एवं +2 शिक्षक बहाली की तैयारी 10 अक्टूबर से प्रारंभ

hansraj

Leave a Comment