May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

आठ साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बरी

Advertisement

आठ साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बरी
संवाददाता-हंसराज चौरसिया

धनबाद- झारखंड विधानसभा चुनाव- 2014 के दौरान तेनुघाट में चुनाव प्रचार के दौरान जैन धर्मशाला पेटरवार में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में बिना अनुमति के राजनीतिक बैठक आयोजित की गई थी । मामले में तत्कालीन अंचलाधिकारी पेटरवार विजय सिंह बिरूवा की शिकायत पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी 4 दिसंबर 2014 को गोमिया के तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह, रवि शंकर जायसवाल, दीपक प्रकाश, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, देवनारायण प्रजापति, लक्ष्मण नायक, अंबिका खबास, सुधीर कुमार सिन्हा, बनेश्वर महतो, शांतिलाल जैन के विरुद्ध दर्ज की गई थी । उस समय दीपक प्रकाश राज्यसभा के सदस्य नहीं थे राज्यसभा का सदस्य चुने जाने के बाद मामले को धनबाद विशेष कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया । बुधवार को आचार संहिता उल्लंघन के इस आठ वर्ष पुराने मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत 10 आरोपितों को अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया । धनबाद एमपी एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुरमुर की अदालत ने सभी आरोपितों को पर्याप्त सबूत के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है । बचाव पक्ष के अधिवक्ता समर श्रीवास्तव, आयूष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शर्मा ने इनके बचाव में दलील पेश किया । कोर्ट द्वारा बाइज्जबत बरी किए जाने के बाद बुधवार को धनबाद में दीपक प्रकाश ने कहा कि आखिरकार न्याय की जीत हुई है । प्रशासन ने उनके खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज किया था । वहीं, रांची में बीते 10 जून की जुमे की नमाज के बाद नुपुर शर्मा के बयान प्रकरण में उत्पात मचाने वालों के पोस्टर शहर भर में लगाए जाने और फिर राजनीतिक हस्त क्षेप के बाद तुरंत हटा दिए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पत्रकारों के इस सवाल को वह टाल गए । हालांकि चलते-चलते उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है । गौरतलब है कि राज्यपाल ने उपद्रवियों के पोस्ट्र लगाने का आदेश दिया था ।

Advertisement

Related posts

ज्ञान ज्योति फार्मेसी और पैरामेडिकल कॉलेज ने वृद्धावस्था आश्रयस्थल में चिकित्सा शिविर किया आयोजित

jharkhandnews24

राणी सती मंदिर में तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा

hansraj

बेलकप्पी मुखिया ललिता देवी ने लाभुकों के बीच गैस चुल्हा का वितरण किया

hansraj

श्री श्री 108 सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजित किया गया रोला ग्राम में।

hansraj

दुमका में गर्मी का कहर जारी , बस स्टैंड के पास लू लगने से दो लोगों की हुई मौत

jharkhandnews24

अटल मोहल्ला क्लीनिक तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम और चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

hansraj

Leave a Comment