Advertisement
श्री श्री 108 सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजित किया गया रोला ग्राम में।
पाकुड़ महेशपुर संवादाता राकेश भंडारी
पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखंड रोलाग्राम में भव्य कलश यात्रा का आयोजित किया गया जिसमें लगभग 500 महिला और कुमारी लड़की शामिल हुई और उसमें पुरोहित आशिष महात्मिक गुरु जो बनारस से आए हैं कलश यात्रा महादेव मंदिर से शुरू होकर बेड़ा टोला घाट से होकर जल उठाया विधि विधान के साथ हुआ समिति के अध्यक्ष उत्तम मंडल सचिव किशोर पाल और उपाध्यक्ष प्रदीप पाल और सहयोग उपस्थित और सहयोगी जैसे रोहित यादव संजय पाल मिलन कुमार पंडित मिथुन पाल अशोक भगत राजेश पाल संदीप पाल आलोका देवी कार्तिक पाल गणेश पाल निमाई पाल आदि शामिल हुए।
Advertisement