December 4, 2024
Jharkhand News24
जिला

नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया था वायरल मामले में सात गिरफ्तार चार की तलाश जारी

Advertisement

नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया था वायरल मामले में सात गिरफ्तार चार की तलाश जारी

राजाभीठा, गोड्डा
अब्दुल अंसारी

Advertisement

गोड्डा राजाभीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की बीती संध्या एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस निंदनीय घटना के संदर्भ में गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार की बीती संध्या राजाभीठा थाना में उक्त घटना की सूचना मिली। सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को ढूंढना शुरू किया गया एवं सात अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कांड में ग्यारह लोगों के नाम शामिल हैं। ग्यारह अभियुक्तों में जिन सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है वह सभी कुसुमघाटी ग्राम का रहने वाला है। इन सातों आरोपी दाउद मालतो पुत्र रूबेन मालतो, सामियेल मालतो पुत्र आशीष मालतो, जोहन मालतो पुत्र सुकुमार मालतो, मनमोहन मालतो पुत्र विपिन मालतो, मानवेल मालतो पुत्र अमर मालतो, अशोक मालतो पुत्र अंकित मालतो एवं धर्मा मालतो पुत्र समीर मालतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयासरत है ताकि दोबारा ऐसा अपराध कभी भी ना हो। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा आनंद मोहन सिंह, पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह, पथरगामा प्रभाग, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र महतो, सदर प्रभाग, पुलिस अवर निरीक्षक अमित अभिषेक, थाना प्रभारी राजाभीठा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक ज्योतिष कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी, बसंतराय, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील गोड, राजाभीठा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक गजेश कुमार, मेहरमा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक विनीत कुमार, थाना प्रभारी, एससी/एसटी थाना, ए एस आई चमारी यादव एवं राजाभिठा थाना के नाम शामिल हैं। पीड़िता की मां ने राजाभीठा थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की मां द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अविलंब राजाभीठा थाना कांड संख्या 11/2022 दिनांक 31 मई 2022 अंकित करते हुए पीड़िता को चिकित्सकीय जांच हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया आवेदन मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद सात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने छेड़खानी के दौरान नाबालिक की वीडियो भी बनाई थी। जिस मोबाइल से वीडियो बनाई गई थी उसे कब्जे में ले लिया गया है साथ ही अन्य चार आरोपी की तलाश जारी है। पीड़िता को चिकित्सकीय जांच हेतु गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Related posts

प्रेस क्लब हजारीबाग की बैठक संपन्न, भावी योजनाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

jharkhandnews24

हजारीबाग में 361 मोबाइल टावर के विभिन्न कंपनियों के विरुद्ध श्रम कार्यालय हजारीबाग के द्वारा 01 करोड़ 26 लाख 35 हजार रूपये की वसूली हेतु कारवाई

jharkhandnews24

शब-ए-बारात एवं होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पूरे हजारीबाग अनुमण्डल क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी

jharkhandnews24

बरही भागीदारी पार्टी पी द्वारा बरही अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना कल

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चला स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान

jharkhandnews24

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए : डॉ यदुनाथ पाण्डेय

jharkhandnews24

Leave a Comment