पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, जनसंपर्क करने मेें जुटे प्रत्याशी
आरिफ हुसैन सिटी रिपोर्टर
जामताड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर नारायणपुर प्रखंड में चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है।इस पंचायत चुनाव को नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण में 19 मई 2022 को चुनाव होना है।इस पंचायत चुनाव को लेकर नारायणपुर प्रखंड में प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर कर जन संपर्क कर लोगों से अपना समर्थन मांगने में जुट गए हैं। इसी के आलोक में सोमवार को जिला परिषद भाग संख्या-एक के प्रत्याशी प्रह्लाद मंडल ने नारायणपुर प्रखंड के टोपाटांड, शहरपुर, पीठूवाडीह, सिंदरी, जगवाडीह, धनजोरी आदि गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से बैंच छाप पर वोट देने का अपील करते हुए जनता जनार्दन से जीत का आशिर्वाद मांगे।इस क्रम में जिला परिषद भाग संख्या-एक के प्रत्याशी प्रह्लाद मंडल ने टोपाटांड गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर लोगों से पंचायत चुनाव में समर्थन करने का अपील किये।वहीं पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को जिला परिषद भाग संख्या-एक के प्रत्याशी गोवर्धन मंडल ने नारायणपुर प्रखंड के नावाडीह, मंडरो, गंभरियाटांड आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से चूडियां छाप में वोट देने का अपील करते हुए जीत का आशीर्वाद मांगे।मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव जीत कर आऊंगा तो इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करते हुए हर खेत में तथा हर हाथ को काम दिलाने का काम करूंगा।इस जन संपर्क अभियान के दौरान जिला परिषद भाग संख्या-एक के प्रत्याशी गोवर्धन मंडल को लोगों का खूब समर्थन मिला।वहीं इस पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद भाग संख्या-2 के प्रत्याशी मालती देवी ने अपने पति पूर्व जिला परिषद सदस्य उमाचरण साह के साथ मिलकर नारायणपुर प्रखंड के सिमला, देवलबाडी, सबनपुर, मधुबन, मतुवाडीह आदि गांवों में जन संपर्क कर लोगों से टेंपू छाप पर मतदान करने का अपील कर चुनाव में जीत दिलाने का आशिर्वाद मांगे।उन्होंने कहा कि मैं चुनाव जीत कर आने पर सबसे पहले अपने क्षेत्र में एक एंबुलेंस की व्यवस्था कराने का काम करूंगी ताकि इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके अलावे इस क्षेत्र में सिचाई, शिक्षा ओर स्वास्थ्य सुविधा को ओर भी दुरूस्त कर हर घर में पानी पहुंचाने का काम करेंगे। जन संपर्क अभियान के दौरान जिला परिषद भाग संख्या-2 के प्रत्याशी मालती देवी को जनता का आपार समर्थन मिलता दिख रहा है तथा गांव के लोगों ने चुनाव से पूर्व उन्हें जीत की बधाई देकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किये।मौके पर पप्पू मंडल, दुखन महतो, कंचन महतो, तुलसी महतो, मनोज पंडित, मधु पंडित, गुल्टन तिवारी, जनता राय, हीरालाल मंडल के अलावे कई लोग मौजूद थे।