स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ देवघर ने आउटसोर्सिंग कंपनियों को पत्र लिखा
स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ देवघर ने आउटसोर्सिंग कंपनियों को पत्र लिखकर कंपनी के वादाखिलाफी के खिलाफ दिनांक 6/6/22 से चार सूत्रीय मांगों के पूरे होने तक बेमियादी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है! पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, थाना सहित विभाग के सभी पदाधिकारियों के अलावा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सहित झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को भी दिया है!
लंबित पारिश्रमिक भुगतान, न्युनतम पारिश्रमिक भुगतान, पीएफ नंबर देने और पीएफ में अनियमितता के खिलाफ दिनांक 20/05/22 को धरना प्रदर्शन किया था! धरना स्थल पर कंपनी के प्रतिनिधिमण्डल के द्वारा लिखित समझौता कर दिनांक 30/05/22 तक सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक मांगें पूरी नहीं होने से पुनः मांगें पूरी होने तक बेमियादी धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है!
ज्ञात हो कि अधिकतर कर्मचारियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है, सरकार के आदेश के बाद भी निर्धारित से भी बहुत कम पारिश्रमिक दिया जाता है, सैकड़ो कर्मचारियों को पीएफ नंबर नही दिया गया है तथा पीएफ भुगतान में भी असमानता है!