अटल मोहल्ला क्लीनिक तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम और चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण
कुमार सौरभ देवघर
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन देवघर के तहत शहरी क्षेत्र में संचालित अटल मोहल्ला क्लीनिक तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम और चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सदर अस्पताल देवघर के सभागार में सिविल सर्जन डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए डॉ सीके शाही द्वारा संबोधित करते हुए शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी एएनएम और चिकित्सकों को विशेष कार्य करने की आवश्यकता है, सभी गर्भवती महिलाओं का पूर्ण विवरण रखने के लिए आर सी एच रजिस्टर का संधारण समय किया जाना है,साथ ही जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों के दिए जाने वाले टीकाकरण को समय पर किया जाये, शहरी क्षेत्र में संचालित सभी स्वास्थ्य संस्थान समय पर खुले तथा समय पर चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित मिले और सभी सेवाएं आने वाले रोगियों को उपलब्ध कराई जाए । शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प के लक्ष्य के अनुरूप मूल्यांकन करते हुए कायाकल्प अवार्ड के लिए तैयार किया जाना है । साथ ही 1 जून से लेकर 30 जून तक आयोजित होने वाले झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान 9 माह से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाए, आईएफए की सिरप एवं टेबलेट का वितरण किया जाए ।
उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ प्रभात रंजन के द्वारा आयुष्मान भारत के लिए लाभुकों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ दिग्विजय भारद्वाज द्वारा बताया गया की आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बिमा योजना है,अब सभी नागरिको का आभा हेल्थ कार्ड बनने जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ ध्रुव महाजन के द्वारा एएफपी सर्विलेंस और मीजल्स सर्विलेंस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया,साथ ही पोलियो के संभावित मरीज की जानकारी उच्च अधिकारियों को सही समय पर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित किया है।
डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर नीरज कुमार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि कौन सा टीका कब दिया जाना है,शरीर के किस अंग में दिया जाना है, और कितनी मात्रा में दिया जाना है, नियत निर्धारित समय अवधि के टीका से वंचित रहने वाले लाभार्थियों को अगले बार टीकाकरण सत्र में आने पर क्या क्या टीका दिया जाएगा, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है । ड्यूलिस्ट तैयार करने के बारे में और टीकाकरण कार्ड को सही तरीके से भरने के बारे में जानकारी प्रदान किया। डब्ल्यूएचओ के फीडर मॉनिटर विष्णु कुमार सिंह के द्वारा टीकाकरण के पश्चात टीकाकरण कार्ड का काउंटर फाइल संबंधित आंगनवाड़ी क्षेत्र में रखने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया ।
जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते बताया की कायाकल्प की चेकलिस्ट के अनुरूप प्रत्येक माह मूल्याङ्कन किया जाना है, और आने वाले गैप को पूरा किया जायेगा । प्रत्येक माह की २१वि तारीख को परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया जाना है, इसके आयोजन में शहरी सहिया एवं महिला आरोग्य समिति के सहयोग लिया जाना है। 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया । आरसीएच रजिस्टर को संधारित करने के लिए प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण में डॉ मनोज कुमार मंडल, डीपीएम नीरज कुमार भगत, डॉ सुरभि, डॉ आकांक्षा वर्मा, डॉ पीयूष आनंद, डॉ पुष्पा कुमारी, शहरी बीटीटी शंकर दयाल एवं अटल मोहल्ला क्लीनिक तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकार सभी एएनएम प्रशिक्षण में भाग लिया।