May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में है हजारीबाग के 34 गांव, रोशनी की आस में बीत गया दशहरा, आने वाला है दिवाली और छठ

Advertisement

ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में है हजारीबाग के 34 गांव, रोशनी की आस में बीत गया दशहरा, आने वाला है दिवाली और छठ

लोगों की आस लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के पास पहुंचे सदर विधायक, त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र में जले ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने का किया आग्रह

Advertisement

रघुवर सरकार में 24 घंटे में बदला जाता था जला हुआ ट्रांसफार्मर, वर्तमान में 06 महीने बाद भी नहीं हो रहा है बदली, सरकार और विभाग है उदासीन, जनसरोकार ने नहीं है वास्ता : मनीष जायसवाल

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सदर विस सहित जिले में व्याप्त बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर शनिवार को डीवीसी चौक के समीप अवस्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हजारीबाग पहुंच कर कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू से वार्ता की। विधायक मनीष जायसवाल ने कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू को महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, हजारीबाग के नाम का एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें सदर विधानसभा क्षेत्र के कुल 34 ट्रांसफार्मर के महिनों से जले होने के बावजूद बदली नहीं किए जाने की बता कही गई है। विधायक मनीष जायसवाल ने लिखा है कि इनमें से कई ट्रांसफार्मर पिछले 05-06 महीनों से जले हुए हैं। गांव अंधेरे में है और लोग बिन बिजली के जीने को विवश हो रहे हैं। दशहरा का त्यौहार बीत गया अभी दीपावली और छठ महापर्व आने वाला है और ऐसे में बिजली नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू से तत्काल इन सभी गांवों में ट्रांसफॉर्मर बदली करकवाकर रौशन करने का आग्रह किया। इसके अलावे विधायक मनीष जायसवाल ने सदर प्रखंड के चुटियारो में एडिशनल ट्रांसफॉर्मर और बिजली लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करने और कटकमसांडी स्थिर कटकमसांडी से आराभुसाई तक चल रहें पथ का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य में बिजली पोल के कारण चौड़ीकरण में बाधा पहुंच रही है ऐसे में उक्त पथ में बिजली पोल को किनारे करने का भी आग्रह किया। जिसमें कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू ने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि चुटियारो और आराभुसाई पथ का काम जल्द हो जायेगा एवं क्षेत्र में कार्य कर रहे कांट्रेक्टर एवरेस्ट एलएनटी को उनके द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर के जल्द बदलने का निर्देश दिया गया है बाकी के ट्रांसफॉर्मर भी जल्द विभागीय स्तर से उपलब्ध करा दिए जाएंगे। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जब झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी तो महज 24 घंटे में शहरी क्षेत्र में और 72 घंटे के अंदर ग्रामीण इलाके में ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगा दिया जाता था लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही बिजली विभाग की कार्यशैली में ऐसा परिवर्तन आया कि आज पांच – छह महीने तक हमारे लाख कोशिशों के बावजूद भी जनता अंधेरे में रहने को विवश हो रही है और विभागीय अधिकारी कान में तेल डालकर सोते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार झारखंड में वर्तमान सरकार में ट्रांसफार्मर का तेल तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। विभाग के अधीनस्थ कार्य कर रहे संवेदक एजेंसी के लोग असंवेदनशील हो गए हैं और इस पर ना सरकार का ध्यान है और न ही विभागीय अधिकारियों का। जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हम जनप्रतिनिधियों को मजबूरन जनहित में आंदोलन की ओर रुख करना होगा। मौके पर विशेष रुप से सदर विधायक मनीष जायसवाल के साथ सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, गजोखर मुखिया नारायण साव, भाजपा नेता सुरेश प्रसाद, वार्ड पार्षद विजय प्रसाद, चंदर यादव, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग के इन गांवों में महिनों से जले हैं ये ट्रांसफॉर्मर

गदोखर (25 केवीए), झोंझी, भांग (25 केवीए), पकरियाटांड़, बाझा (25 केवीए), हुरुदाग (10-25 केवीए), कोलाटांड़ (25 केवीए), चिहुटीया (25 केवीए), सिरका, डाढा (25 केवीए), हटकौना (25 केवीए), रजहर गिरजा घर (25 केवीए), रजहर खुदी टांड़ (25 केवीए), ढेंगुरा रोड़ दामोडीह (25 केवीए), परहेरिया (25 केवीए), जमुआरी सुरगुजा टांड़ (25 केवीए), कंडसार (25 केवीए), झरदाग (25 केवीए), बांका (25 केवीए), नचले (25 केवीए), हारम (25 केवीए), सकरजा (25 केवीए), कंचनपुर (25 केवीए), बलिया (25-63 केवीए), कोनहर (25- 63 केवीए), डहुरी (63 केवीए), बंझिया (63 केवीए), ढोठवा (63 केवीए), लावाकुदर (63 केवीए), हरली (100 केवीए), पकरार (100 केवीए), महुडर (100 केवीए), गोविंदपुर (100 केवीए),
चुटियारो (100केवीए), कटकमसंडी मालिआम (100 केवीए) और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ (100 केवीए) एवं डाड़ी बड़कागांव (25 केवीए)।

Related posts

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हजारीबाग जिले से 33 हिन्दू धर्मावलंबी द्वारिका एवं सोमनाथ का दर्शन कर लौटे

jharkhandnews24

खरौंधी केतार मुख्य मार्ग पर दो बाईक की आमने सामने टक्कर चार घायल

hansraj

चंदवारा थाना क्षेत्र के पथलगड़ा पंचायत अंतर्गत बाघमारा से एक व्यक्ति का शव बरामद

hansraj

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर किया गया चर्चा, दी गई जिम्मेवारी

hansraj

गौरांग सेवा संस्थान इस्कोन हरे कृष्णा मंदिर की ओर से झील सेंटर में सप्ताहिक हरे कृष्णा सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

मारवाड़ी महाविद्यालय के परिसर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

hansraj

Leave a Comment