October 1, 2023
Jharkhand News24
जिला
Advertisement

दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन के चपेट में आने से दो लोग की हुई मौत,पुलिस ने शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डुमरी:निमियाँघाट थाना क्षेत्र गुमटी नंबर 14 रेलवे फाटक के समीप एक ब्यक्ति ने मालगाड़ी ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर लिया। वहीं गेट मेन के द्वारा बताया गया कि सोमवार की दोपहर 2 बजे वह ब्यक्ति आकर ट्रेक पर सो गया था। वहीं गुमटी कार्यरत्त गेट मेन कि नज़र पड़ते हीं वह ब्यक्ति को बचाने की कोशिश किया तो वह ब्यक्ति अपनी ज़िद पर अड़े रहा तब तक मालगाड़ी नज़दीक आ गई और उसे चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई।घटना के बाद निमियाघाट पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।इधर गुमटी में कार्यरत गेटमैन सुरेश प्रसाद ने स्टेशन प्रबंधक और रेल पुलिस को घटना की जानकारी दे दी।वहीं घंटो तक रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा रहा शव और दौड़ती रही रेलवे ट्रेक पर रेलगाड़ी लेकिन नहीं पहुंची रेल पुलिस।वहीं दूसरी घटना रोशनाटुंडा की है जहाँ रेलवे ट्रेक में एक ब्यक्ति का शव पड़ा मिला।शव को देखते हीं इलाके में सनसनी फैल गई लोगों ने शव की पहचान कराने की कोशिश में जुट गए।जिसके बाद शव की पहचान निमियाँघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुण्डा निवासी खेमन सिंह का पुत्र पोखी सिंह के रूप में हुई।बताया जाता है कि लक्ष्मणटुंडा निवासी पोखी सिंह अपने घर से सुबह टहलने निकले थे इसी दौरान वह रेलवे ट्रेक पार कर रहा था कि पीछे से आ रही मालगाड़ी ट्रेन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई।बताया गया कि इनकी मानसिक संतुलन बिगड़ी हुई थी सोमवार की सुबह लगभग 3 बजे टहलने निकले थे इसी दौरान वह ब्यक्ति रेल्वे ट्रैक में पहुंच गया और पीछे से आ रही ट्रेन अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई।इधर घटना सूचना मिलते हीं मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंच गए।घटना की जानकारी मिलते हीं डुमरी के पूर्व प्रमुख भोला साव घटना स्थल पहुँच कर घटना की जानकारी ली और पुलिस को दी।जानकारी मिलने पर निमियाँघाट पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे कर थाना ले गई और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

Advertisement

Related posts

गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के मधुरा पंचायत के लो चिंता ग्राम में लगी आग लाखों की संपत्ति हुई खाक

hansraj

रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भाग लिया हज़ारीबाग़ रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत

hansraj

पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे देवघर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

hansraj

प्रवेश पाण्डेय बने मेन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ से पवन जिगर पाण्डेय बने जिला अध्यक्ष

jharkhandnews24

बड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से 11 वर्षीय थैलेसीमिया बच्चे को कराई गई रक्त उपलब्ध

hansraj

सैकड़ों लोगों ने थामा आजसू का हाथ

hansraj

Leave a Comment