October 6, 2024
Jharkhand News24
चुनावजिला

बुधवाचक की जनता ने पहनाया मुखिया का ताज, डॉ समीउद्दीन अंसारी ने कहा सबके दिलों में करूँगा राज

Advertisement

बुधवाचक की जनता ने पहनाया मुखिया का ताज, डॉ समीउद्दीन अंसारी ने कहा सबके दिलों में करूँगा राज

संवादाता एजाज अहमद

Advertisement

गोड्डा जिले के ठाकुर गंगटी प्रखंड अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र 13 से ग्राम पंचायत बुधवाचक के कर्मठ उम्मीदवार डॉ समिउद्दीन अंसारी, पिता-स्व0 कुद्दुस अंसारी मौजा लेनबरार, अभी वर्तमान में चाँदचक मुस्लिम टोला के निवासी को बुधवाचक की समस्त जनता जनार्धन ने ग्राम पंचायत बुधवाचक के मुखिया का सरताज बनाया है। उन्होंने कुल 276 वोट से शमां परवीन, पति मास्टर सलीम अंसारी मौजा लेनबरार को हराया है। जबकि पिछले दो बार मुखिया रह चुके मु रफीक अहमद तिसरे स्थान पर रहें। मतगणना स्थल आई टी आई संस्थान ललमटिया में जीत घोषित होने के बाद मतगणना स्थल से लेकर ग्राम पंचायत बुधवाचक के सभी लोग एक दुसरे को जीत की बधाई देना शुरू कर दिए थे ऐसा पहली बार हुआ है कि गाँव की समस्त जनता ने जीत की ख़ुशी मनाई हो। बड़ों के साथ-साथ बच्चों और ख़ास कर महिलाओं ने शाम से लेकर आधी रात तक जश्न मनाया हो यह एक एतिहासिक जीत है जिसमें आन, बान और शान के मुकाबले में डॉ समिउद्दीन अंसारी ने 6 प्रताशियों को हराया हैं। कुल 7 प्रत्याशिओं में 2 प्रत्याशिओं के पास अपार धन रहते हुए और उन्होंने इस्तेमाल भी किया लेकिन जनता जनार्धन ने एक इमानदार और गरीब उम्मीदवार को अपना और अपने गाँव का मुखिया बनाया। बुधवाचक की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव धन दौलत से नहीं बल्कि इमानदार छवि से हासिल की जा सकती हैं। आज अर्थात जीत के एक दिन बाद जब विजय रैली डीजे के साथ निकला और उसमें अपार भीड़ ने बता दिया कि प्यार और सम्मान कितना महत्व रखता है। जीत के बाद डॉ समीउद्दीन अंसारी ने बुधवाचक की समस्त जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुरे 5 साल सभी का ख्याल रखा जाएगा। जिनका जो हक़ है उनको पूरा पूरा हक़ मिलेगा। जिनके साथ जो अन्नाय हुआ हैं उनका भी हिसाब किताब होगा। अंत में उन्होंने फिर बुधवाचक की जनता को दिल से धन्यवाद दिया।

Related posts

जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूनामेंट 2021-22 को लेकर बीएसए बरही के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

hansraj

जंगली हाथी ने एक किसान के घर को किया ध्वस्त, किसान नेकी मुआवजे की मांग

hansraj

इंडियन नेशनल डेवलपमेंट एलायंस गठबंधन का धरना पुराना समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर कल

jharkhandnews24

आजसू देवघर इकाई ने मनाया वीर शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस, दी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

गावां पंचायत में 15 वें वित्त योजना में बेगैर काम करवाये रूपयों की निकासी का मामला प्रकाश में आया है।

hansraj

योग ,मन ,शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है – समाजसेवी अमरेश

hansraj

Leave a Comment