Advertisement
सड़क दुर्घटना में झामुमो नेता घायल
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
Advertisement
भवनाथपुर झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड के संयुक्त सचिव सिंघिताली निवासी शैलेश कुमार चौबे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शैलेश चौबे मुख्य सड़क से होते हुए अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से एक अज्ञात बाईक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया। परिजनों ने उन्हें समुदाइक स्वास्थ केंद्र भवनाथपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया।घटना कि जानकारी मिलते ही झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर झामुमो सह सचिव पुटून रावत अपने समर्थकों के साथ स्वास्थ केन्द्र पहुंचे एवं मरीज का हालचाल लिए। मौके पर सुनील चौबे, संजय ठाकुर, शशि दुबे सहित कई लोग मौजूद थें।