भवनाथपुर थाना क्षेत्र मकरी निवासी ने थाने मे आवेदन देकर जान माल की हिफाजत की गुहार लगाई
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर।मकरी निवासी विमलेश कुमार ने स्थानीय थाने आवेदन देकर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडे और हथियार लेकर दौड़ाने को लेकर चार नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
उसने लिखा है कि मंगलवार की सुबह में मैं अपने ननिहाल सेमरी से मकरी लौट रहा था,तभी कुंवरठीका टोला के समीप गांव के ही कामेश्वर राम,सुरेश राम,अशोक राम तथा रामेश्वर राम सहित अन्य लोग लाठी-डंडा,और धारदार हथियार लेकर मुझे यह कहकर दौड़ाने लगे,कि बड़ा वन सुरक्षा एवं संरक्षण समिति के सदस्य बनता है,इसी ने हमारे विरुद्ध वन विभाग में शिकायत किया किया है,इसे आज मार देंगे,छोड़ेंगे नहीं,मैं इनके हमले के भय से जान बचाने के लिए बदहवाश भागते हुए शोर मचाया,हमारी आवाज पर लोग जब जमा हुए तो भीड़ देखकर सभी आरोपी भागे और इस तरह से हमारी जान बची,उसने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना के एएसआई पिलीप टोपनो ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है,जांचोपरांत अग्रेतर कारवाई की जाएगी।