एन.डी. मेमोरियल हाई स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
बड़कागांव रितेश ठाकुर
बड़कागांव में संचालित एन.डी. मेमोरियल हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। विद्यालय में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें संदीप कुमार 411 (82.20%) अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर रहा। वहीं सिमरन कुमारी 400 (80%) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा पायल कुमारी 395 (79%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा आशीष कुमार राणा 390, प्रीति राणा 387, सुलेखा कुमारी 377, सनी कुमार सिंह 371, पूजा कुमारी 370, सुहाना परवीन 369, संजय कुमार 367, बबलू कुमार 364, लोकनाथ महतो 363 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। विद्यालय के निर्देशक कृष्णा राणा, प्रधानाचार्य विजय चौरसिया तथा सभी सहायक शिक्षकों ने सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।