रांची के कई इलाकों में तेज बारिश से गिरे पेड़ , हरमू बाईपास रोड में लगा लंबा जाम
घंटेभर से ठप है बिजली आपूर्ति
संवाददाता- अंकित नाग
राँची- झारखंड की राजधानी में शनिवार की दोपहर में तेज हवा और आंधी के साथ एक घंटे से अधिक समय तक जोरदार बारिश हुई है । वही मौसम विभाग की ओर से जारी एलर्ट में भारी बारिश, बिजली के कड़कने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अंदेशा जाहिर किया गया था । बारिश की वजह से पूरी राजधानी में माहौल अस्त-व्यस्त हो गया था । लेकिन भीषण गरमी से लोगों को राहत भी मिली । इतना ही नहीं बिरसा मुंडा राजपथ से लेकर कई जगहों पर बड़े पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हो गया था ।
हरमू बाईपास रोड में हरमू मुक्ति धाम के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया, वहीं कार्तिक उरांव चौक के पास सड़क पर एक पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया । लोग जहां थे, वहीं फंस गए । जबकि ट्रैफिक पुलिस कर्मी गिरे पेड़ को हटाने और पेड़ की टहनियों को दूसरी तरफ करने की कोशिश में दिखे भी पर बारिश की खलल ने ऐसा होने नहीं दिया । नगर निगम की टीम को भी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बुलाया गया है । वही झारखंड न्युज 24 के संवाददाता अंकित नाग के खबर लिखे जाने तक हरमू रोड में कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं । जबकि बारिश आने के बाद से ही पेड़ गिरने के कारण बिजली आपूर्ति भी ठप है ।