May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का बुलंद किया नारा, ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से किया गया सचेत

Advertisement

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का बुलंद किया नारा, ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से किया गया सचेत

गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज की एनएसएस इकाई ने चलाया स्वच्छता अभियान

संवाददाता : हजारीबाग

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग की एनएसएस इकाई की ओर से गांव लिए गोद पारतुंबा में कार्यकर्ताओं की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का समापन शुक्रवार को हुआ। दूसरे दिन एनएसएस के कार्यकर्ताओं के साथ सह समन्वयक पुष्पा कुमारी और सहायक अध्यापक संदीप खलखो ने भी गांव में जगह-जगह साफ-सफाई की। वहीं स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा भी बुलंद किया। पारतुंबा गांव में गामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया गया। उन्हें खासकर बरसात में पनपने वाली मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू, टायफाइड आदि के कारण, लक्षण और उससे बचाव के बारे में बताया गया। उन्हें घरों और आसपास साफ-सफाई रखने, जलजमाव को हटाने और ताजा व गर्म भोजन के अलावा उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी गई। साथ ही बताया गया कि बर्तन आदि में पानी न छोड़ें और अगर पानी है, तो उसे ढंक कर रखें। चूंकि खुले पानी में मच्छर के प्रकोप से मलेरिया और डेंगू बीमारियां फैलती हैं. वहीं रात में शरीर को पूरी तरह ढंकने वाले पोशाक पहनने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की नसीहत दी गई। प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई अत्यंत जरूरी है. खुद भी स्वच्छ रहें और आस-पड़ोस के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

Advertisement

Related posts

जातीय जनगणना पर हेमंत सोरेन सरकार जल्द बुलाए सर्वदलीय बैठक, स्थिति को करे स्पष्ट- केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद

hansraj

मांडू विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी ने नवपदस्थापित एसपी से मिलकर दी बधाई

jharkhandnews24

अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी स्व. विकाश पाण्डेय को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

उपायुक्त ने पाटन व पड़वा के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

hansraj

नरेश साह जिला अध्यक्ष कुमार सौरभ जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बने

hansraj

पसमांदा समाज ने एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

jharkhandnews24

Leave a Comment