हजारीबाग जिले कंचनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में 73% गिरे वोट
कटकमसांडी पूर्वी के मतदाताओं में देखा गया जागरूकता
संवाददाता- कृष्णा कुमार
कटकमसांडी- गांव की सरकार बनाने में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तपती दोपहरी में भी मतदान के लिए अपनी बारी आने के इंतजार में घंटों खड़े रहे। धूप से बचाव के लिए किसी भी बूथ में छावनी की व्यवस्था नहीं थी। अनेक मतदान केन्द्रों में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं थी। इसके बाद भी कंचनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में 73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया। जिसमें 154 पुरुष एवं 123 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया । इधर किसी प्रकार की मारपीट की घटना नही हुई। शांतिपूर्ण सौहार्द में चुनाव संपन्न कराया गया । इधर मतदाताओ में उमंग देखी गई। जबकि नए युवा वोटर ने बढ चढ़ कर मतदान में भाग लिया ।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य
पंकज अगेरिया ने मतदाताओं को लगातार जागरूक कर अच्छे प्रतिनिधि चुनने के लिए प्रेरित किया।