जेपीएससी में 151वां रैंक लाकर रामजी कुमार ने गांव समेत पुरे बरकट्ठा का गौरव बढ़ाया
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बसरिया में किसान के पुत्र रामजी कुमार ने 7th जेपीएससी परीक्षा में 151वां रैंक लाकर शिक्षा विभाग में डीइओ बने है। रामजी कुमार के इस उपलब्धि पर गांव समेत पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। रामजी के पिता केदार महतो पेशे से एक मजदूर है जो मुंबई में दैनिक मजदूरी का काम करते हैं। रामजी की स्कूली शिक्षा गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसरिया से शुरू होकर प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 2013 में इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग से कर स्नातक की परीक्षा 2016 में हजारीबाग से ही प्राप्त किया है। जेपीएससी की तैयारी चाणक्य आईएएस एकेडमी हजारीबाग तथा दिल्ली से किया है। रामजी कुमार हर एक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गये है। इनके इस उपलब्धि पर गांव समेत क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया तथा गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। सफलता पर विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व जिप सदस्य दयमंती देवी, मुखिया कमल प्रसाद, पंसस सरिता देवी समेत अन्य लोगों ने रामजी की सफलता पर मिलकर बधाई दी है।