November 2, 2024
Jharkhand News24
जिला

अंबेडकर चौक पर किसान मोर्चा के प्रदर्शनकारियों ने किया जोरदार हंगामा

Advertisement

अंबेडकर चौक पर किसान मोर्चा के प्रदर्शनकारियों ने किया जोरदार हंगामा,

प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक आत्मदाह करने की कोशिश

Advertisement

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

गिरिडीह – किसान मोर्चा के नेता अवधेश सिंह की गिरफ्तारी और रजिस्टर टू को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में मंगलवार को हुए धक्का-मुक्की के बाद आज प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक आत्मदाह करने का प्रयास किया । मिली जानकारी के अनुसार करीब 50 की संख्या में हाथों में पेट्रोल लिए प्रदर्शनकारी झंडा बैनर के साथ अंबेडकर चौक पहुंचे । जब इसकी जानकारी नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी को मिली तो वो वार्ता के लिए पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारी थाना प्रभारी की बात सुनने को तैयार नहीं थे । उल्टे थाना प्रभारी उनसे से उलझ पड़े । जैसे ही घटना की सूचना सदर एसडीओ अनिल सिंह को मिली तो वो एसडीएम विशाल दीप खलको और डीएसपी संजय राणा भी अंबेडकर चौक पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ वार्ता किया । वार्ता के दौरान एसडीएम विशाल दीप खलको ने उन्हें समझाते हुए कहा की रजिस्टर टू से जुड़े जिन दस्तावेजों की बात हो रही है वो सारे डीसीएलआर उपलब्ध कराने के लिए तैयार है । बता दें कि बीते मंगलवार को हीं प्रदर्शन के बाद देर शाम किसान मोर्चा के नेताओं को सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया था । जबकि मंगलवार को मोर्चा के नेताओं ने अवधेश सिंह को जेल से रिहा करने की मांग थी । जिसको लेकर आज सभी आत्मदाह कार्यक्रम के लिए निकले । लेकिन जब सभी पेट्रोल लिए अंबेडकर चौक पहुंचे तो इसी दौरान अधिकारियो के समझाने के क्रम में माहौल भड़क उठा । जिसके बाद पुलिस को मामूली बल प्रयोग करना पड़ा । किसान मोर्चा के दूसरे दिन इसी प्रदर्शन से नाराज पुलिस ने कई मीडिया कर्मियों के मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया । हालांकि माहौल सामान्य होने के बाद सारे लोगो के मोबाइल वापस कर दिए गए।

Related posts

गीत नाट्य कार्ययोजना के तहत किया जा रहा है जन जागरूकता कार्यक्रम, प्रमंडलवासियों को दी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी

jharkhandnews24

औद्योगिक नगरी टंडवा में बड़े पैमाने पर हॉस्पिटल की व्यवस्था हो:-मुखिया संघ अध्यक्ष सुबेष राम

hansraj

लोहरदगा ज़िला के विकास को लेकर झारखण्ड चैंबर गम्भीर: राजेश महतो

hansraj

झारखंड के राज्यपाल पहुंचे देवघर किया बाबा बैद्यनाथ का दर्शन

hansraj

कुडू प्रखंण्ड के सलगी पंचायत में वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन का लगाया गया कैंप

hansraj

पाकुड़िया में बंगला पहला बैसाख महीना से ही हरिकीर्तन मंडली द्वारा,भगवत गायन से बह रही है आध्यात्मिक सुरभि

hansraj

Leave a Comment