जेपीएससी परीक्षा में बरकट्ठा से अजय आर्यन ने सफलता हासिल कर डीएसपी बने
झारखंड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चांदगढ निवासी अजय आर्यन जेपीएससी की परीक्षा में 40 वां रैंक लाकर डीएसपी बने है। अजय की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार में जश्न का माहौल है। अजय आर्यन बरकट्ठा के चांदगढ निवासी शियाराम यादव एवं वीणा देवी के पुत्र है। अजय आर्यन ने वर्ष 2011 में कोडरमा से दसवीं की परीक्षा पास की तत्पश्चात वर्ष 2013 में डीएवी हेहल रांची से इंटर एवं वर्ष 2016 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से बी-कॉम ऑनर्स करने के बाद दिल्ली में रहकर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। जिसमें उन्हें सफलता मिली है। अजय ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि एकाग्रता के साथ अध्ययन करके किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा लक्ष्य को पाने के लिए एकाग्रता एवं कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। इसके लिए कोई भी शॉर्टकट का रास्ता नहीं है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से अपील किया कि वे अपने लक्ष्य को निर्धारित करें इसके बाद परिश्रम करके उसे हासिल करें कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं है जिसे परिश्रम करके हासिल नहीं किया जा सकता है। लेकिन परिश्रम इमानदारी पूर्वक किया जाना चाहिए इसके बाद सुखद परिणाम जरूर आयेंगे।