May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

फैशन शो प्रतियोगिता में दिखी अनेकता में एकता की झलक

Advertisement

फैशन शो प्रतियोगिता में दिखी अनेकता में एकता की झलक

अनेकता में एकता देश की पहचान : डॉ मुनीष गोविंद

Advertisement

हजारीबाग

आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस परिसर में स्थापना दिवस को लेकर बीते 4 मई से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रतियोगिता के छठे दिन फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति से जुड़े परिधान के साथ साथ आधुनिक परिधान पहने प्रतिभागी, प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान देश की अनेकता में एकता का एहसास बखुबी किया जा सकता था। यह प्रतियोगिता बिनिता सिंह की अगुवाई और माधवी मेहता, उमा कुमारी, पूजा सिंह, प्रिया कुमारी, पंकज प्रज्ञा व डॉ स्वाति भार्गव की देखरेख में संपन्न कराई गई। वहीं बतौर जज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, डॉ रोजीकांत व एसएनके उपाध्याय ने प्रतिभागियों के वेशभूषा, प्रस्तुति व सामान्य ज्ञान की जानकारी के आधार पर अंक दिए। इस मौके पर कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न राज्यों के परिधान पहने थे, जो दर्शाता है कि हम एक ही गुलदस्ते के अलग अलग पुष्प हैं। वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि बड़ी जनसंख्या वाले देश भारत की यही खूबसूरती है कि विभिन्न राज्यों व क्षेत्रों की बोली, परिधान व अन्य की विभिन्नता के बावजूद हम सब भारतीय मिल-जुलकर रहते हैं। यही वजह है कि भारत को अनेकता में एकता का देश कहा जाता है। डीन एडमिन डॉ एसआर रथ को भी विद्यार्थियों का विभिन्न राज्यों के परिधान के साथ प्रतियोगिता में शामिल होना मोतास्सिर किया। कोर कमेटी हेड डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि आगामी 16 मई को आईसेक्ट विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

सांसद जयंत सिन्हा द्वारा लोकसभा चुनाव नही लड़ने के फैसले से समर्थकों में मायूसी, निर्णय पर पुनर्विचार करने का किया आग्रह

jharkhandnews24

खरसान पंचयात के मुखिया प्रत्यशी मुनिया देवी ने लगया मतदान में धांधली करने का आरोप

hansraj

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

hansraj

डीसी, एसपी पहुँचे इटखोरी मतदान केंद्र, लिया जायजा

hansraj

बड़ा बाजार यूथ विंग ने नवनिर्वाचित जीप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को दी बधाई

hansraj

शुक्रवार को विपक्षी सांसद को निष्कासित करने पर इंडिया गठबंधन करेगा विरोध प्रदर्शन

jharkhandnews24

Leave a Comment