डीसी, एसपी पहुँचे इटखोरी मतदान केंद्र, लिया जायजा
इटखोरी
संतोष कुमार दास
त्रिस्तत्रीय निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण का चुनाव का इटखोरी, मयूरहंड, गिधौर, कान्हाचट्टी, इटखोरी प्रखंड में छिटपुट मारपीट की घटनाओं के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया, चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाने व विधि व्यवस्था का जायजा लेने चतरा उपायुक्त अंजली यादव व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त अंजली यादव ने कहा कि किसी भी स्थिति में मतदान के दौरान कोई भी ढील नहीं होनी चाहिए सख्ती से पालन किया जाए, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया इटखोरी में 67% 26% मतदान हुआ यहां 18910 पुरुष और 2271, शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन काफी मस्तेद थी। कई बूथों पर विभिन्न पद प्रत्याशी के समर्थक बोकस वोट रोकने के लिए तत्पर खड़े रहे, इटखोरी में कुल मतदाताओं की संख्या 58253 है जिसमें 39181 महिला व पुरुष और युवा मतदाताओं ने अपने अपने वोट का इस्तेमाल करें यहां वोटर लिस्ट के अनुसार 19072 मतदाता मतदान नहीं कर पाए। दूसरी और इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के टोनाटांड पंचायत के अंतर्गत टोनाटांड गांव में मतदान के दौरान दो गुटों में बोकस मतदान को लेकर झड़प हो गया। झड़प के बाद कुछ समय के लिए मतदान बाधित हो गया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने अपने दलबल के साथ केंद्र पर पहुंचे और तत्परता से झगड़ा को शांत कराया और मतदान प्रारंभ करवाया। एक पक्ष का आरोप था कि प्रशासन के सह पर बोकस मतदान हो रही थी