नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रवि रंजन को गोल्ड मेडल जितने पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने दी बधाई
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़- कोलकाता के हावड़ा व्याम समिति में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग बेंचप्रेस एवं डेडफिफ्ट (रॉ) चैंपियनशिप में सोमवार को पहले दिन वेस्ट बोकारो के पावरलिफ्टर रवि रंजन ने झारखंड राज्य टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 किलोग्राम भार श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया। रवि रंजन हमेशा से ही अपने लक्ष्य के प्रति संवेदनशील रहे है और जिसका प्रतिफल है कि वर्ल्ड पावरनिफ्टिंग इंडिया के बैनर तले 22 मई से 27 मई तक चलने वाले इस चैंपियनशिप के पहले दिन ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर अपने आगे के इरादों को स्पष्ट कर दिया है। इससे पूर्व रवि रंजन 19-21 नवंबर तक कोलकाता के बैरकपुर में आयोजित तन दिवसीय ईस्टर्न इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड राज्य के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे। रवि रंजन के शानदार प्रदर्शन और गोल्ड मेडल की जीत पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के फायरब्रांड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बधाई देते हुए कहा की हमारे खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित किया है! नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल की शानदार जीत के लिए रवि रंजन को बधाई।