May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

रामगढ़ के चुटुपालु घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक ने पांच गाड़ियों में मारी टक्कर, एक की हुई मौत,एक दर्जन से ज्यादा घायल

Advertisement

रामगढ़ के चुटुपालु घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक ने पांच गाड़ियों में मारी टक्कर, एक की हुई मौत,एक दर्जन से ज्यादा घायल

रामगढ़

शनिवार को रामगढ़ जिले के चूट्टू पालू घाटी में पाइप लदे ट्रक ने पांच गाड़ियों में टक्कर मार दी । वहीं इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई । वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं घटना रामगढ़ के चूट्टू पालू घाटी की है। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने जिन पांच गाड़ियों में टक्कर मारी है, उनमें एक बस भी है, वहीं दो चार पहिया वाहन और दो दोपहिया वाहन शामिल हैं पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। जबकि हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पाइप लदा ट्रक रांची से हजारीबाग की ओर जा रहा था इसी दौरान घाटी इलाके में ट्रक अनियंत्रित हो गया और कार को बुरी तरह टक्कर मार दी । जिसके बाद दो बाइक, एक पिकअप वैन और एक बस को भी टक्कर मार दी । वहीं हादसा इतना भीषण था कि बस डिवाइडर से टकराकर डिवाइडर के बीचोबीच पलट गई । ट्रक कार को अपनी चपेट में लेने के बाद सड़क किनारे नाले में जा गिरा , इस भीषण हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए , मौके पर चीख-पुकार मच गई । घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया । वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब आधा दर्जन एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया । खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने का काम जारी था ।

Advertisement

क्या कहते हैं अधिकारी

आठ गंभीर घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है एक व्यक्ति की मौत हो गई है । उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है – डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन

हादसे की सूचना मिलने के बाद जब यहां पहुंचे तो पता चला कि ट्रक ने पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी है सबसे पहले ट्रक ने एक चार पहिया वाहन को टक्कर मारी और एक-एक कर पांच वाहनों को टक्कर मार दी । वाहनों से टकराकर सड़क किनारे नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है – अजय कुमार साहू, रामगढ़ थाना प्रभारी

Related posts

हजारीबाग नगर आयुक्त ने पूजा पांडालों का किया निरक्षण

jharkhandnews24

विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जामताड़ा जिला के कई जगह पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया 

hansraj

बड़े शहरों की तर्ज पर हजारीबाग में भी माताओं बहनों को दी गई रक्षाबंधन का तोहफा

jharkhandnews24

विलंब शुल्क वापस ले विवि प्रशासन – जिलाध्यक्ष धीरज कुमार

hansraj

सांडी के अभिनव कुमार चौधरी को मिला जेपीएससी में 132वां रैंक, हर्ष का माहौल

hansraj

राणी सती दादी का भव्य मंगल पाठ का हुआ आयोजन, कोलकाता से पधारी पाठवाचक डोली अग्रवाल व स्वेता अग्रवाल ने दादी भक्तों को झुमाया

jharkhandnews24

Leave a Comment