May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग नगर आयुक्त ने पूजा पांडालों का किया निरक्षण

Advertisement

हजारीबाग नगर आयुक्त ने पूजा पांडालों का किया निरक्षण

संवाददाता : हजारीबाग

दुर्गा पूजा, दीपावली तथा छठ महापर्व को देखते हुए, नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू कर दी है। आज नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शहर के मटवारी, कोर्रा चौक, देवांगना चौक, हुरहुरू तथा बस स्टेण्ड स्थित पूजा पांडालों का निरक्षण किया ।प्रशासक ने वहाँ के कमिटी को निदेश दिया कि कूड़ा रखने के लिए उन्हें डस्टबिन खुद लगाना होगा, गंदगी फैलाने पर नगर निगम इसकी सफाई करवाएगी। प्रशासक ने सफाई करवाने के लिए एस बी एम के नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक राजीव रंजन तथा हेड जमादार दीपक गोस्वामी को, स्ट्रीट लाइट के लिए कनीय अभियंता राजकुमार रजवार तथा स्टोन डस्ट के लिए कनीय अभियंता संजय सिंह तथा रामचन्द्र प्रसाद को निदेश दिया। कोर्रा चौक के पास दुकानदारों ने बाहर अतिक्रमण कर दुकानों को बढ़ा लिया है उसको भी हटवाने का निदेश अतिक्रमण कोषांग को दिया गया।पूजा पांडालों के प्रतिनिधि को प्रशासक ने निदेश दिया कि वे मूर्ति विषर्जन इस बार तालाबों में प्रतिबंधित है, उन्हें इसके लिए कृत्रिम विषर्जन तालाब बनाना होगा उसमे ही विषर्जन किया जाएगा। नगर निगम तीन स्थानों पर ऐसी तालाब जबरा, जोरा तालाब, छठ तालाब मटवारी में बनवा रही है। इसके अतिरिक्त प्रशासक ने कनीय अभियंता को निदेश दिया कि आवश्कतानुसार पांडालों में स्टोन डस्ट की आपूर्ति सुनिश्चित करे।इस बार नगर निगम स्वच्छ पांडाल प्रतियोगिता आयोजित करा रही है।इसमें प्रथम तीन स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। निरक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, अनिल पांडे, सहायक अभियंता आनंद भूषण, नगर प्रबंधक राजीव रंजन, सभी कनीय अभियंता , प्रधान जमादार तथा प्रधान सहायक निरंजन सिंह उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाने पर हो सकता है जेल : एसपी

hansraj

खूंटी झारखंड में मिलेट कॉन्क्लेव सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

hansraj

सिविल सेवा परीक्षा के वैकल्पिक विषय राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (पीएसआईआर) के लिए नए बैच की शुरुआत चाणक्य आईएएस एकेडमी में 7 अगस्त से

jharkhandnews24

उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की प्रगति का मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न

hansraj

विधायक मनीष जायसवाल द्वारा अयोजित तीन दिवस नमो कैरम टूर्नामेंट-2023 का हुआ भव्य आगाज़

jharkhandnews24

भवनाथपुर प्रखण्ड कार्यालय में 15 लोगो के लिए ऋण लोन के लिए बैक को दिया गया

hansraj

Leave a Comment